दोस्त ने क्रिस कार्नेल के अंतिम शो को याद किया, डेट्राइट में दी श्रद्धांजलि

दिवंगत अमेरिकी रॉकस्टार क्रिस कॉर्नेल के एक दोस्त का कहना है कि वह अपने आखिरी संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान वास्तव में परेशान थे और खुद से जूझ रहे थे। कॉर्नेल ने डेट्रॉयट (मिशिगन) के फॉक्स थिएटर

Update:2017-05-22 09:15 IST

डेट्राइट: दिवंगत अमेरिकी रॉकस्टार क्रिस कॉर्नेल के एक दोस्त का कहना है कि वह अपने आखिरी संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान वास्तव में परेशान थे और खुद से जूझ रहे थे। कॉर्नेल ने डेट्रॉयट (मिशिगन) के फॉक्स थिएटर में पिछले बुधवार को प्रस्तुति देने के करीब 48 घंटे बाद आत्महत्या कर ली। दिवंगत गायक के प्रिय मित्र डेट्राइट में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

लगभग 50 शोक संतप्त व्यक्तियों में डेट्राइट के कलाकार व संगीतकार और कॉर्नेल के दोस्त केविन मॉरिस भी शामिल थे।

मॉरिस और कार्नेल में अच्छी दोस्ती थी। उन्होंने वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया कि कॉर्नेल की मौत से वह गहरे सदमे में हैं और शो के दौरान ही उन्हें यह अहसास हो गया था कि उनके दोस्त के साथ कुछ गलत है और वह परेशान हैं।

उन्होंने कहा, "आप कह सकते हैं कि पूरी प्रस्तुति के दौरान कुछ सही नहीं था। गाने से उनका ध्यान हट गया था या शायद कुछ और था..मुझे बस यह अहसास हो गया था कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।"

मॉरिस ने कहा, "सभी को कुछ अलग महसूस हो रहा था, जैसे वह हमारे साथ नहीं हैं..जैसे वह बादलों में हैं। ऐसा लग रहा था कि जैसे शो में प्रस्तुति देने के दौरान वह खुद से जूझ रहे थे।"

मेडिकल जांचकर्ताओं ने कॉर्नेल की मौत कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया है, लेकिन परिवार वालों का मानना है कि हो सकता है कि चिकित्सक द्वारा सुझाई गई दवा एटिवन के असर से उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचा हो।

ये भी पढ़ें ... PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से शुरू, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मॉरिस के मुताबिक, "शो खत्म होने के तुरंत बाद कॉर्नेल ने अपनी पत्नी से बात की थी, सभी को खुश करने के लिए वह काफी जतन कर रहे थे। उन्हें डेट्राइट पसंद आया था। मुझे नहीं लगता कि उन्हें कौन सी बात परेशान कर रही थी, यह हम कभी नहीं जान पाएंगे..मुझे लगता है कि डेट्राइट में प्रस्तुति देने को लेकर वह थोड़ा घबराए हुए थे, जो संगीत की दुनिया की राजधानी माना जाता है। उन्होंने घबराहट में एटिवन दवा बहुत ज्यादा खा ली थी।"

सौजन्य -आईएएनएस

Similar News