नई दिल्ली: रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ल्ड 2016 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ हैदराबाद के रहने वाले 26 साल के रोहित खंडेलवाल इस कॉन्टेस्ट को जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 'मिस्टर वर्ल्ड 2016' के कॉन्टेस्ट में 47 पार्टिसिपेंट्स अलग-अलग देशों से थे।
रोहित ने दुनिया भर से आए 47 पार्टिसिपेंट्स को हराकर यह टाइटल जीता। इस कॉन्टेस्ट में मिस्टर प्यूरेटो रिको फर्नांडो अलवारेज पहले रनर रहे, वहीं मिस्टर मेक्सिको एल्डो एस्पारेज रेमीरेज दूसरे रनर अप रहे।
शाहरुख खान और हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ को मानते हैं अपना आईकॉन
रोहित खंडेलवाल को 50 हजार डॉलर (करीब 33 लाख 60 हजार रुपए) की प्राइज मनी भी मिली। रोहित, शाहरुख खान और हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ को अपना आईकॉन मानते हैं। इसकी वजह वे उनका सेल्फ-मेड होना बताते हैं। रोहित के लिए फैशन डिजाइनर निवेदिता साबू ने ड्रेस डिजाइन की थी।
पिछले साल जीता था मिस्टर इंडिया 2015 का टाइटल
यूके के साऊथ पोर्ट थिएटर में हुए फिनाले में मिस्टर वर्ल्ड के टाइटल के साथ रोहित ने मिस्टर वर्ल्ड मल्टीमीडिया अवॉर्ड, मिस्टर वर्ल्ड टैलेंट, मिस्टर वर्ल्ड स्पोटर्स जैसे कई टाइटल भी अपने नाम किए। रोहित ने पिछले साल मिस्टर इंडिया 2015 का टाइटल भी जीता था। रोहित खंडेलवाल करीना कपूर के साथ एक ज्वैलरी एडवर्टाइजमेंट और 'ये है आशिकी' , 'मिलियन डॉलर गर्ल', 'क्रिस', 'एमटीवी बिग एफ' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।