TATA MOTORS की नई कोशिश, जल्द आ सकती हैं बिना पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार

डीजल, पेट्रोल और गैसोलीन से चलने वाली गाड़ियां तो आपने बहुत देखी, सुनी और चलाई होंगी। मगर अब आप ऐसी कार देखेंगे जो ना आपने कभी सुनी होगी ना

Update:2017-02-22 13:58 IST

लखनऊ: डीजल, पेट्रोल और गैसोलीन से चलने वाली गाड़ियां तो आपने बहुत देखी, सुनी और चलाई होंगी। मगर अब आप ऐसी कार देखेंगे जो ना आपने कभी सुनी होगी ना ही सोची होगी। टाटा ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हवा से चलने वाली कार को आने वाले समय में लॉन्च करने का प्लान बनाया है। ये कार बैटरी और हाइड्रोजन से चलेंगी।TATA एयरपॉड नाम की यह कार कंप्रेस्ड एयर से चलेगी, 70 रुपए में चलेगी 200 किमी...

-TATA एयरपॉड प्रोजेक्ट पर मोटर डेवलपमेंट इंटरनेशनल (MDI) के साथ मिलकर काम कर रहा है।

-ख़बरों की मानें तो अगले 3 सालों में टाटा इस प्रोजेक्ट को बाजार में लेकर आ सकता है।

-टाटा मोटर्स के एडवांस और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग के हैड डॉ. टिम लेवर्टन ने बताया कि कंपनी अभी तक इस प्रोजेक्ट के इंडस्ट्रियलाइजेशन प्वाइंट तक नहीं पहुंची है।

-गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में TAMO नाम का ब्रांड बनाया है।

ये भी पढ़ें ... OMG! क्या सच में ये बाइक उड़ेगी हवा में? BMW और LEGO ने पेश किया बाइक का ये अनोखा कॉंसेप्ट

ये होंगे फीचर्स

-इन कारों के साथ ही कंपनियां एनर्जी शॉर्टेज और एनवायरमेंट को होने वाले नुकसान को भी रोक रही हैं।

-ये कारें बाकी कारों के मुकाबले काफी हल्की होंगी और एल्युमीनियम फ्रेम की बनेंगी।

-ये कार महज 70 रुपए में 200 किलोमीटर तक चलेगी जो काफी किफायती होगा।

-बता दें कि कार की स्पीड, कीमत और बाकी जानकारी पर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

-एयरपॉड प्रोजेक्ट में टामो कार के साथ कई बड़े बदलाव कर सकता है।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

Similar News