रईसियत का नया नाम, ना BIRLA ना AMBANI ,आखिर कौन है वो

जब बात आती है रहिसियत की अक्सर हमारी जुबान पर अंबानी या टाटा बिरला का नाम ही आता है। मगर बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि इंडियन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के टॉप कर्मचारियों को अमेजॉन के टॉप ऑफिशियल्स से भी ज्यादा सैलरी मिलती है।

Update:2017-02-11 16:46 IST

लखनऊ : जब बात आती है रईसियत की अक्सर हमारी जुबान पर अंबानी या टाटा बिरला का नाम ही आता है। मगर बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि इंडियन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के टॉप कर्मचारियों को अमेजॉन के टॉप ऑफिशियल्स से भी ज्यादा सैलरी मिलती है। मेकिन महेश्वरी फ्लिप्कार्ट के चीफ ऑफिसर हैं जिनकी सैलरी अमेज़न के एच आर डायरेक्टर से कही ज्यादा है।उनकी सैलरी 35.3 करोड़ है।मगर इनका नाम शायद ही किसी को याद हो।



-वेंचर कैपिटिलिस्ट और मशहूर इन्वेस्टर महेश मूर्ति के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपने टॉप कर्मचारियों को अमेजॉन से पांच गुना से भी ज्यादा सैलरी देता देती है।

-महेश मूर्ति ने ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर किया है जिसमे साफ़ लिखा है की फ्लिपकार्ट अपने टॉप ऑफिशियल्स की इयरली पेमेंट 35 करोड़ है।

-इस लिस्ट के साथ अमेजॉन के टॉप ऑफिशियल्स की सैलरी भी दी गई है जिसके मुताबिक कंपनी अपने HR डायरेक्टर को 4.29 करोड़ रुपये ही देती है।

-इस लिस्ट में सबसे कम सैलरी राहुल चारी की है जो पहले फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट थे और उन्हें 10.1 करोड़ रुपये मिलते थे।

-इसके अलावा लिस्ट में नंबर-1 पर 36 साल के चीफ पीपल ऑफिसर मेकिन महेश्वरी हैं जिन्हें 35.3 करोड़ रुपये सालाना बतौर सैलरी मिलती है।

Similar News