PM मोदी के सत्ता में आने के बाद SWISS BANK में कम जमा हुआ पैसा !

देश में ब्लैक मनी के विरुद्ध चल रहे पीएम नरेन्द्र मोदी के अभियान या फिर किसी अन्य कारणों से स्विट्ज़रलैंड के बैंको के एकाउंट में पड़े भारतियों के पैसे में बड़ी गिरावट देखी गयी है।

Update:2016-11-30 05:21 IST

नई दिल्ली : देश में ब्लैक मनी के विरुद्ध चल रहे पीएम नरेन्द्र मोदी के अभियान या फिर किसी अन्य कारणों से स्विट्ज़रलैंड के बैंको के एकाउंट में पड़े भारतियों के पैसे में बड़ी गिरावट देखी गयी है।स्विट्ज़रलैंड के केंद्रीय बैंकिंग प्राधिकरण ने जो आकड़ें दिए हैं उनके मुताबिक वर्ष 2015 के अंत में इंडियंस का वहां के बैंकों में तक़रीबन 120 करोड़ स्विस फ्रैंक (8,392 करोड़ भारतीय रूपए) था।

वहीँ अब नई रिपोर्ट के मुताबिक वहां इंडियंस की कुल धनराशी में एक तिहाई की गिरावट दर्ज हुई।जबकि वर्ष 2014 में ये रकम 177.6 करोड़ स्विस फ्रैंक (12047 करोड़ भारतीय रूपए) थी,जोकि 2015 में घट कर 120 करोड़ स्विस फ्रैंक रह गया।

कब से बढ़ा स्विस बैंक का चलन

स्विस बैंको से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 1997 से इंडियंस ने वहां अपनी कमाई को ठिकाने लगाना शुरू किया था। वहां के बैंक अधिकारी इसे मोदी इफेक्ट के तौर पर देख रहे हैं उनके मुताबिक आने वाले वर्षों में इस रकम में और भी गिरावट देखने को मिलेगी।

आपको जानकार हैरानी होगी कि वर्ष 2006 में स्विस बैंक में तेईस हजार करोड़ से भी अधिक की रकम इंडियंस के एकाउंट में जमा थी।इसके बाद 2011 व 2013 के बीच 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

नोट बंदी का असर

2014 में जब बीजेपी पीएम प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने अपने चुनावी प्रचार में काले धन को अपना मुद्दा बनाया तो स्विस बैंको में जमा होने वाली रकम में कमी आई। बैंक अधिकारियों के मुताबिक गत 8 नवंबर से जब से मोदी ने नोट बंदी की मुहीम चलाई है तब से इस में बड़ी गिरावट दर्ज हो रही है जो आने वाले समय में अपने निचले स्तर तक जाएगी।

Tags:    

Similar News