कुशीनगर में नाव पलटने से 2 किसानों की हुई मौत 3 को बचाया

Update:2018-08-22 10:41 IST

गोरखपुर: कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर भेड़िहारी गांव के समीप बड़ी गंडक नदी में नाव पलटने 5 लोग पानी में डूब गए। आसपास के लोगों ने तीन को तो बचा लिया लेकिन दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से एक का शव बरामद हो गया है। जबकि दूसरे शव की तलाश जारी है।

ये है पूरा मामला

मदनपुर भेडिहारी व गैनही जंगल निवासी नथ्थू, कोलाई, संतोष, रामदरश व विजय बहादुर मंगलवार को नदी के उस पार खेतों में काम करने छोटी नाव से जा रहे थे। अभी थोड़ी ही दूर गई थी कि नाव डगमगा गई और उसमे पानी भर जाने के कारण डूब गई। नतीजतन नाव पर सवार लोग भी पानी में डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह 3 लोगों को बचा लिया लेकिन रामदरश व विजय बहादुर नदी में डूब गये।

डूबते लोगों को देख दूसरे किनारे खड़े नाविक ने अपने बेटे के साथ इन पांचों लोगो को बचाने के लिए नदी में गए पर दूसरी नाव भी डूब गई। नाव पर सवार बाप पुत्र नदी में कूद कर तैरते हुए अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर अधिकारियों ने गोता खोरों की मदद से तलाश कराई तो रामदरश का शव बरामद हो गया लेकिन विजय बहादुर के शव की तलाश जारी है।

यहां यह बता देना जरूरी है कि नदी के किनारे बसे करीब एक दर्जन गांवों के लोगों की खेती बड़ी गंडक नदी के उस पार पड़ती है। कोई साधन न होने के कारण प्रति दिन किसान अपनी जान जोखिम में डालकर बड़ी गंडक नदी पार करते हैं।

ये भी पढ़ें... गोरखपुरः मूर्ति विसर्जन के समय नदी में डूबने से 2 की हुई मौत

Tags:    

Similar News