नए साल पर योगी सरकार का चला डंडा, 22 IAS ऑफिसर इधर से उधर
अभी नया साल शुरू ही हुआ है और उत्तर प्रदेश में पुलिस ऑफिसर्स के ट्रांसफर कर दिए गए है। जी हां यूपी में नए साल के पहले दिन 22 IAS व 28 वरिष्ठ PCS ऑफिसर के ट्रांसफर कर दिया गया हैं।
लखनऊ: अभी नया साल शुरू ही हुआ है और उत्तर प्रदेश में पुलिस ऑफिसर्स के ट्रांसफर कर दिए गए है। जी हां यूपी में नए साल के पहले दिन 22 IAS व 28 वरिष्ठ PCS ऑफिसर के ट्रांसफर कर दिया गया हैं। आपको बता दें कि इसके एक दिन पहले करीब 41 IPS व IAS ऑफिसर्स के प्रमोशन पर प्रशासन ने मुहर लगाई थी।
ये भी देखें:20 हजार का इनाम: हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस ने किया इनाम की घोषणा
इन ऑफिसर्स के हुए ट्रांसफर, देखें लिस्ट
अफसर-- वर्तमान पद-- स्थानांतरण
पंकज कुमार-- सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग-- स्टाफ अफसर, मुख्य सचिव
आमोद कुमार-- सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद-- सचिव, नियोजन विभाग
मोनिका एस गर्ग-- प्रमुख सचिव, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग-- प्रतीक्षारत्
वीना कुमार मीना-- प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं पंजीयन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग-- प्रमुख सचिव, महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग।
रोशन जैकब-- विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग-- सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग व निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म।
अनुराग श्रीवास्तव-- प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग-- प्रमुख सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग।
अनीता सिंह-- प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई विभाग-- प्रमुख सचिव, पंचायती राज विभाग।
दिनेश चंद्र-- सचिव, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग-- सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग
गौरव दयाल-- प्रभारी, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, प्रबंध निदेशक, राज्य वस्त्र निगम लि.--आयुक्त, चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा।
गोविंद राजू-- विशेष सचिव एवं स्टाफ आफिसर, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन-- प्रभारी, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, प्रबंध निदेशक, राज्य वस्त्र निगम लि., स्टेट स्पिनिंग कं लि, स्टेट
यार्न कं लि, सहकारी कताई मिल्स संघ लि, उ. प्रदेश वित्तीय निगम तथा आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, कानपुर।
शशि भूषण लाल सुशील-- सचिव, मानव अधिकार आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ-- दुग्ध आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
ये भी देखें:जानिए किसकी अदाओं के कायल हुए हार्दिक पंड्या, न्यू ईयर पर शेयर की तस्वीर
सत्येंद्र कुमार सिंह-- सचिव, पशुधन विभाग, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा-- सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग।
प्रांजल यादव-- स्थानांरणाधीन परियोजना प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्रविकास प्राधिकारी-- परियोजना प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी।
आराधना शुक्ला-- प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग-- विशेष कार्याधिकारी, नोएडा।
अमित मोहन प्रसाद-- प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं विशेष कार्याधिकारी, ग्रेटर नोएडा-- विशेष कार्याधिकारी, ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटाकर शेष यथावत।