यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा

यूपी एसटीएफ ने मेरठ में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑयल डिपो के टेंकरों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले बड़े गैंग का खुलासा किया है।

Update:2018-03-06 09:41 IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मेरठ में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑयल डिपो के टेंकरों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले बड़े गैंग का खुलासा किया है।

कहां का मामला?

- मेरठ के पुठा गाँव में यूपी एसटीएफ ने पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है।

- इंडियन आयल के डिपो से काफी लंबे समय से धड़ल्ले से ये चोरी का काम जारी था।

- आरोपी मास्टर की के मदद से चोरी को अंजाम देते थे।

16 लोगों को दबोचा

- टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को दबोचा।

- उनके पास से केमिकल के कई ड्रम बरामद किये गए। साथ ही 5 लाख नगद और कारोबार का रजिस्टर भी पाया गया।

500 लीटर पेट्रोल-डीजल रोज चोरी

- खबरों के मुताबिक़ 500 लीटर डीजल-पेट्रोल रोज डिपो से चोरी किया जाता था।

Similar News