लखनऊ: जिला व पुलिस प्रशासन के लिए आज (17 जनवरी) परीक्षा की घड़ी है। पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित नहीं होने से नाराज हज़ारों की संख्या में परीक्षार्थी लखनऊ पहुंच चुके हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए युवकों को चारबाग में ही रोकने की कोशिश की जा रही है। लेकिन युवकों ने अलग-अलग रास्तों से विधानसभा तक पहुंचने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है।
लखनऊ में करीब 25 हज़ार की तादाद में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल युवकों ने विधानसभा पर बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई है। चारबाग में जमा युवक हुजूम बनाकर विधान सभा की तरफ बढ़ने की कोशिश में हैं। लेकिन पुलिस बैरिकेटिंग के ज़रिए इन युवकों को विधान सभा की तरफ बढ़ने से रोकने की कोशिश में है।
दरअसल, पूर्व की समाजवादी सरकार में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का अब तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इस बीच राज्य में 42 हज़ार के क़रीब पुलिस कांस्टेबल व पीएसी में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसी बात से नाराज पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए युवकों ने बड़े प्रदर्शन करने की ठानी है। प्रदर्शन के चलते चारबाग के आसपास भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है।
प्रदर्शन के दौरान कई युवक गोमती नदी में कूद गए। जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकाला गया।