कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस का सिरदर्द बनी तीन लड़कियों की गुमसुदगी की गुत्थी आखिर कार आज सुलझ गयी । पुलिस ने गायब हुई तीनों नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने एमपी के इटारसी स्टेशन से सकुशल बरामद किया है। तीन लडकियां मुंबई एक्टर बनने जा रही थी । इससे पहले एक छात्रा के परिजनों ने इटावा में मिली एक लाश को अपनी पुत्री के रूप में करते हुए शव का अन्तिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन पुलिस को इस शिनाख्त पर संदेह जाहिर हुआ। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने टीमे गठित कर जल्द ही खुलासा करने के निर्देश दिये थे। पुलिस टीमों ने तीनों छात्राओं के मोबाइल लोकेशन ने उनकों जिन्दा बरामद का राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें...यूपी में हैवानियत: दो दिनों से लापता छात्राओं के मिले शव, एक की निकाली आंखे
पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने बताया कि 11 सितम्बर को रनियां के क्षेत्रीय इण्टर कालेज से कक्षा 11 की तीन छात्राए गायब हो गई थी। 13 तारीख को इटावा में दो युवतियों के शव मिलने के बाद यह प्रकरण संज्ञान में आया। रनियां से गायब हुई एक छात्रा योगिता पासवान के परिजनों ने एक शव को अपनी पुत्री के रूप में शिनाख्त किया । लेकिन शिनाख्त में संदेह होने पर मामले का जल्द खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया। इसी के चलते गायब हुई तीनों छात्राओं के मोबाइल की लोकेशन से उनकी बरामदगी हो सकी।
पुलिस ने उनकों मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया। पुलिस के मुताबिक फिल्मों में काम मिलने की आस में भागी एक लड़की दो सहेलियों को भी साथ लेकर मुंबई की तरफ जा रही थी। वहीं तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के चलते पुरस्कृत किया जायेगा।
यह भी पढ़ें...किसी माई के लाल की औकात नहीं जो भारत की सीमा को छू ले : सुरेश राणा
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इटावा में जो 2 युवतियों के शव मिले थे वो किसके है? क्यों कि शव मिलने के बाद उनकी शिनाख्त कानपुर देहात से गायब हुई छात्रा के रूप में हुई थी।