सहारनपुर: थाना कुतुबशेर की नंदपुरी कॉलोनी में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदे पर लटका शव बरामद हुआ। शव सड़ी हालत में था। मृतक के सीने पर बने दिल पर मकान मालिकन का नाम भी लिखा हुआ था।
परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा कर रही हैं। पुलिस ने मकान मालकिन, उसके पति को हिरासत में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा था मकान
थाना कुतुबशेर क्षेत्र की लेबर कॉलोनी से सटे नंदपुरी कॉलोनी में जयपाल का मकान है। उसकी पत्नी का मायका थाना रामपुर का गांव नैनखेड़ी में है। जयपाल के मकान के समीप स्थित उसके दूसरे मकान में गांव नैन खेड़ी का अमरपाल सिंह (45 वर्ष) बतौर किराएदार पिछले कुछ समय से रह रहा था। मोहल्लावासियों के मुताबिक, करीब एक सप्ताह से अमरपाल सिंह का मकान बंद पड़ा था।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
बच्चों ने खेलते वक्त देखी लाश
सोमवार की सुबह मोहल्ले के कुछ बच्चे मकान के निकट खेल रहे थे। अचानक एक बच्चे का हाथ खिड़की पर लग जाने से खिड़की खुल गई। बच्चों की नजर जब भीतर गई, तो कमरे की चौखट में रस्सी से लटका हुआ अमरपाल का शव दिखाई दिया। शव सड़ी हालत में था। उसकी एक आंख भी निकली हुई थी। बच्चे डरकर भूत-भूत चिल्लाने लगे। इस बीच मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और शव लटका देख पुलिस को सूचना दी।
परिस्थितियां हत्या की ओर कर रही इशारा
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब मकान मालकिन से पूछताछ गया तो उसका कहना था कि वह नहीं जानती कि अमरपाल सिंह मकान में था या नहीं। क्योंकि, वह भी करीब एक हफ्ते से मकान बंद ही देख रही थी। जांच- पड़ताल की गई तो जहां शव लटका मिला था वहां कुछ खून और र्इंट भी पड़ी हुई मिली। साथ ही मृतक के सीने पर बनाए गए दिल में मकान मालकिन का नाम लिखा था। इससे मामला संदिग्ध लगा। परिस्थितियां भी हत्या की ओर इशारा कर रही थी। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया, कि फिलहाल महिला, उसके पति को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
यहां यह भी बता दें, कि अमरपाल सिंह शादीशुदा था। उसका परिवार गांव नैनखेडी में ही रहता है। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई थी। पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होना भी मान रही है।