इमोशनल हुईं अदिति सिंह: पिता को याद कर सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
विधायक अदिति सिंह 21 नवम्बर को दाम्पत्य जीवन से जुड़ी थी। उस वक़्त भी रायबरेली के लोगों ने उन्होंने बयान दिया था कि, हमारा कैरियर और हमारी राजनीति का सवाल है तो राजनीति कोई जाब नहीं के छोड़ दिया। रायबरेली मेरा घर है, एक सक्षम पढ़ी लिखी महिला होने के नाते मैं अपना काम कर रही हूं।
रायबरेली: दाम्पत्य जीवन में बंधने के बाद कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पिता अखिलेश सिंह को लेकर इमोशनल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर एक गरीब पान वाले की दुकान की फोटो शेयर करते हुए अपने पिता कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह को याद किया है।
उन्होंने लिखा है कि "आज मुझे अपने पिताजी की बेहद याद आ रही है। न कभी कोई जाति देखी न कोई धर्म, बस अपनी गरीब जनता की सेवा में पूरा जीवन निछावर किया। पापा मैं आप से वादा करती हूँ की हमेशा आपकी रायबरेली को सुरक्षित रखने का प्रयास करूँगी और आपके दिखाये हुए रास्ते पर चलुंगी।"
पोस्ट पर उठ रहा सवाल
इसके फौरन बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि "भगवान मुझे शक्ति प्रदान करे की मैं भी ऐसे ही अपनी जनता की मदद कर सकूं। अखिलेश सिंह अमर रहें।" वैसे कांग्रेस महासचिव के रायबरेली आने से ठीक एक दिन पूर्व विधायक का ट्वीट सवाल खड़े कर रहा है। क्या अदिति ने ट्वीट इसलिए किया के कांग्रेस में उन्हें तवज्जो नही मिल रही या रविवार को मनोज पाण्डेय के कार्यक्रम के खिचड़ी भोज में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा के शामिल होने के बाद अदिति ने कांग्रेस के लिए पिता का त्याग याद दिलाने के लिए ये पोस्ट शेयर की है।
ये भी देखें : मंत्री मोहसिन रजा ने दिया फार्मूला: NRC में शरीयत की तरह दें दो आदमी की गवाही
आपको बता दें कि विधायक अदिति सिंह 21 नवम्बर को दाम्पत्य जीवन से जुड़ी थी। उस वक़्त भी रायबरेली के लोगों ने उन्होंने बयान दिया था कि, हमारा कैरियर और हमारी राजनीति का सवाल है तो राजनीति कोई जाब नहीं के छोड़ दिया। रायबरेली मेरा घर है, एक सक्षम पढ़ी लिखी महिला होने के नाते मैं अपना काम कर रही हूं।
मैं अपना काम कर रही वो अपना काम कर रहे हैं
मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं बना रहा मैं अपना काम कर रही वो अपना काम कर रहे हैं। अपने पति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे अंगद पसंद ही इसलिए आए के वो मुझे इनकरेज करते हैं। रायबरेली और यूपी छोड़ने का कोई सवाल नहीं उठता और उनके लिए पंजाब छोड़ने का सवाल नहीं उठता।
ये भी देखें : सपा विधायक के बिगड़े बोल- योगी सरकार रात में बुलाती विधानसभा, मुझे लगता है डर
शादी है, शादी दो इंसानों के बीच होती है जिनके विचार मिले। जो एक दूसरे की, और एक दूसरे के काम की इज़्ज़त कर पाएं। रायबरेली मेरे बापू के मेरे पापा के बनाए हुई धरती है।