दिनेश शर्मा से मिली अदिति सिंह, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

डिप्टी सीएम व प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में उनसे मिलने के लिए जहां बीजेपी वर्कर्स का जमावड़ा लगा था।

Update:2020-01-10 17:13 IST

रायबरेली: डिप्टी सीएम व प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में उनसे मिलने के लिए जहां बीजेपी वर्कर्स का जमावड़ा लगा था। वहीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह भी उनसे मिलने पहुंची। मीडिया से बात करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि दिनेश शर्मा हमारे प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं और जिले क प्रभारी मंत्री। हम उनसे अपनी बात कहने आए थे, रिसोर्सेस सेंटर के लिए कुछ बात किया है।

ये भी पढ़ें:रंगरलिया मनाते पकड़ी गई एंटी रोमियो स्क्वॉड की इंचार्ज, हुई धुनाई, देखें ये वीडियो

इससे पहले बुधवार को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जन्मदिन था। कांग्रेस विधायक अदिति सिंह इस कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं। कार्यक्रम के बाद उन्होंने रात 10 बजकर 04 मिनट पर एक-एक कर दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में बीजेपी सांसद के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि, "मेरी ओर से भी माननीय बृजभूषण शरण सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!" ठीक इसके बाद ट्वीट में अदिति सिंह ने दो फोटो शेयर की, एक फोटो में वो बीजेपी सांसद से आशीर्वाद लेते हुए लिखती हैं कि "आज कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद एवं मेरे अभिभावक माननीय बृजभूषण शरण सिंह जी के जन्मदिन पर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान मेरे साथी विधायक प्रतीक भूषण सिंह से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।"

हालांकि इस मामले पर उन्होंने कहा था कि मेरे पिता के समय से मेरे अभिभावक माननीय बृजभूषण शरण सिंह के घर से पारिवारिक संबंध है। उनके भाई मेरे साथ विधायक हैं। तो अब अलग-अलग दलों में रहते हुए संबंधों को खत्म कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें:भारत को लगा करारा झटका: पीवी सिंधु और सायना नेहवाल खेल से हुई बाहर

आपको बता दें कि अदिति सिंह बीते साल दो अलग-अलग मौकों पर पार्टी गाइड लाइन से अलग चर्चा में रह चुकी हैं। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक बिल जब राज्यसभा में पास हुआ था। तो ठीक अगले दिन अदिति सिंह ने ट्विटर पर हैशटैग आर्टिकल 370 के साथ 'युनाइटेड वी स्टैंड, जय हिंद' लिखा था। इस पर एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि आप तो कांग्रेसी हैं, इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं एक हिंदुस्तानी हूं'।

इसके अलावा दूसरा मौका था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का, इस मौके पर कांग्रेस ने दो अक्टूबर से अनवरत उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के बहिष्कार का व्हिप जारी किया था। लेकिन अदिति सिंह इसके बाद भी विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं। जिस पर पार्टी की तरफ से नोटिस भी जारी हुई थी। इतना ही नहीं रायरबरेली में अदिति सिंह के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था।

Similar News