शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर मे रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक टूटी पटरी से अधिकारियों के सामने दो-दो ट्रेनों को गुजार दिया गया। लेकिन अधिकारी सिर्फ टूटी पटरी को ताकते रहे। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा क्या ट्रेन को गिराने का प्लान है। इसके बाद पटरी को जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।
ये भी देखें:अंबेडकरनगर में टूटी पटरी से गुजरी एक के बाद दर्जन भर ट्रेनें, बड़ा हादसा टला
ये है पूरा मामला
पटरी पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसके बाद रेलवे के कर्मचारी रेल पटरी को चेक कर रहे थे। जिसके बाद उनको टूटी पटरी दिखी। इसकी सूचना रेलवे अधीक्षक ओम शिव अवस्थी को फोन कर दी गई। मौके पर पहुंचे अधीक्षक ने मौजूद सभी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
टूटी पटरी से गुजर गईं दो ट्रेन
टूटी पटरी से गरीब रथ के साथ एक और ट्रेन अधिकारियों के सामने गुजर गई। और अधिकारी सिर्फ सिर्फ टूटी पटरी और ट्रेन को देखते रहे गए।