अागरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 50 फीट गहरा गड्ढ़ा, कार फंसी

Update:2018-08-01 21:53 IST

आगरा : पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सपनों वाले प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर, जब फाइटर प्लेन उतरे तो देश दुनिया में समाजवादी पार्टी और स्वयं अखिलेश ने हल्ला मचा दिया था। स्वयं अपनी पीठ जब तब ठोंके रहते हैं। लेकिन इस सावन बारिश ने जहां लखनऊ का जलाभिषेक किया, वहीं इस सपनों वाले एक्सप्रेस वे की पोल भी खोल दी।

ये भी देखें :भाजपा ने कहा- क्या ‘एनआरसी’ पर राजीव और इंदिरा के स्टैंड से पलट गई है कांग्रेस

जानिए क्या है मामला

आगरा के डौकी क्षेत्र में वाजिदपुर की पुलिया पर एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड अचानक धंसने से एक होंडा सीआरवी 50 फिट खाई में गिर गई। कन्नौज जा रहे कार सवार गंभीर रूप से घायल हैं। बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाला जा सका। जबकि कार अभी भी खाई में फंसी है।

सरकार ने मामले की जांच के साथ मरम्मत के निर्देश दिये हैं।

ये भी देखें :भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने बोला हल्ला, पुलिस को बनाया बंधक

खड़ी कार धंस गई

सुबह लगभग 6 बजे कार जब सर्विस लेन पर पड़ने वाली इस पुलिया पर पहुंची तो आगे सड़क धंसी नजर आई। ये देख ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, लेकिन कार जहां रुकी वहीं मिट्टी धंस गई और कार खाई में फंस गई।

Tags:    

Similar News