CM पर अखिलेश का तंज, बोले- योगी पर दिखेगा नोएडा का असर

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा दोरे को लेकर तंज कसा और कहा कि अच्छा हुआ वहां हो आए ,अब इसका असर दिखाई देगा।

Update:2018-01-07 14:02 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे को लेकर तंज कसा और कहा कि अच्छा हुआ वहां हो आए ,अब इसका असर दिखाई देगा।

- अखिलेश ने रविवार (7 जनवरी) को संवाददाताओं से कहा कि "अच्छा हुआ, हमें नोएडा मेट्रो के उदघाटन समारोह में नहीं बुलाया गया।

- तस्वीरों में हमने देखा सीएम भी मेट्रो को झंडी नहीं दिखा पाए। हम लोगों के लिए एक और अच्छी बात है कि दोनों लोग नोएडा गए थे

- नोएडा जाने के बाद इसका असर दिखाई देगा, आप समझ सकते हैं।"

25 दिसंबर को नोएडा में मेजेंटा लाइन के उदघाटन के वक्त पीएम मोदी और सीएम योगी वहां गए थे। पिछले लगभग तीस साल से नोएडा को लेकर ये मिथ चल रहा था कि नोएडा का दौरा करने वाले सीएम को दोबारा सत्ता नहीं मिलती है। सीएम योगी ने इस मिथ को तोड़ा। सत्ता संभालने के बाद पहली बार 23 दिसंबर को सीएम योगी नोएडा तैयारियों का जायजा लेने गए थे । उसके दो दिन बाद 25 दिसंबर को सीएम मेजेंटा लाइन के उदघाटन के वक्त पहुंचे थे।

Similar News