BJP के लोग खुली आँखों से धोखा देते हैं, पता नहीं कैसे लोग उन पर भरोसा कर लेते हैं: अखिलेश
योगी के गंगा स्नान पर कसा तंज- उन्होंने कहा कि ये गंगा को बड़ी अच्छी तरह देखा हमने नदी को हमें नहाना भी पता है कैसे नहाय जाता है गंगा में अरे कभी मुख्यमंत्री से पूछो स्नान कैसे लिया जाता है गंगा में यह स्नान करने का तरीका है क्या।
कन्नौज: यहां आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गुड्डू सक्सेना के यहां निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बोले। राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि हर घर में मंदिर बने हुए हैं कोई घर शायद ही मिले जिसमे मंदिर न हो हमारे घर में भी है। लेकिन देश संबिधान से चलेगा सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चलेगा। किसी को डरा के धमका के नहीं होगा। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के पास बचा ही क्या है।
ये भी पढ़ें—कुंभ की महिमा विश्वपटल पर हो रही गुंजायमान: मनोज सिन्हा
बजट पर बोले: उन्होंने कहा कि बजट के आकड़ों का जब आंकलन हुआ तो मैं समझता हूँ गरीब की भी आँख खुल गई और मध्यम वर्गीय की भी आँख खुल गई। यह भारतीय जनता पार्टी के लोग तो ऐसे हैं खुली आँखों से धोखा देते हैं। पता नहीं आंकड़ों से कैसे जादू दिखाते हैं कि लोग उन पर कैसे भरोसा कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें— यहां आश्रम पर लगा हजारों बीघा जमीन हड़पने का आरोप, कोर्ट पहुंचा मामला
किसान को सालाना पेंशन पर कहा- उन्होंने कहा कि ये सब समाजवादियों की नकल हो रही है याद कीजिये 500 रूपये हमारी पार्टी दे रही थी समाजवादी पेंशन और इस बार तो एक हजार रुपया मिलने लगता अगर समाजवादी सरकार होती तो वही 500 रुपया और उसी तरह की योजना की नकल करके और बोरी से तो आप जानते होंगे खाद यूरिया और डीएपी कैसे चोरी हो रही है अगर चोरी का हिसाब निकाल लो 5 5 किलो जो निकाल लिया गया और पैसा उतना ही रखा और दाम उतना ही रखा अगर उसका हिसाब लगाओगे तो आपको महसूस होगा कि किसानों के साथ धोखा हुआ और धोखा जो हुआ जो पैसा इकठ्ठा हुआ उसको ही बापस कर रही है कोई नई चीज नहीं कर रही है।
योगी सरकर द्वारा बनाये जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे पर क्या बोले अखिलेश- उन्होंने कहा कि गंगा साफ हो गयी, गंगा सफाई की नहीं तो गंगा से ध्यान हटाने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे ले आये। और ये गंगा एक्सप्रेस कोण सा है बहुजन समाजपार्टी की सरकार में जो फाइल पर बना था उस फाइल की मिटी हटा कर के ये मुख्यमंत्री जी बाहर ले आये, कि यह एक्सप्रेसवे हम बनाएंगे।
ये भी पढ़ें— मुसीबत बने आवारा पशु, मंत्री ने कहा- सारे जानवर हमारे जमाने में छूट गए हैं क्या?
योगी के गंगा स्नान पर कसा तंज- उन्होंने कहा कि ये गंगा को बड़ी अच्छी तरह देखा हमने नदी को हमें नहाना भी पता है कैसे नहाय जाता है गंगा में अरे कभी मुख्यमंत्री से पूछो स्नान कैसे लिया जाता है गंगा में यह स्नान करने का तरीका है क्या। फिरोजाबाद से शिवपाल के चुनाव लड़ने पर कहा कि हर दल है यहां पर तो दल के कुछ लोग लड़ेंगे हर पार्टी के लोग ऐसा तो है नहीं कि दूसरी पार्टियां नहीं लड़ेंगी।