महिला दिवस पर अक्षय कुमार लखनऊ में
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को मासिक धर्म को लेकर समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए रन 4 नाइन का आयोजन देश के 500 शहरों के साथ राजधानी लखनऊ में भी आयोजित की जा रही है। जिसमें सुविख्यात फिल्म अभिनेता अक्षयकुमार हरी झण्डी दिखाने का काम करेंगे।
लखनऊ:अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को मासिक धर्म को लेकर समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए रन 4 नाइन का आयोजन देश के 500 शहरों के साथ राजधानी लखनऊ में भी आयोजित की जा रही है। जिसमें सुविख्यात फिल्म अभिनेता अक्षयकुमार हरी झण्डी दिखाने का काम करेंगे।
आज यहां पत्रकार वार्ता के दौरान रन 4 नाइन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचा सिंह और सह संस्थापक गौरव बथवाल ने बताया कि जाने माने अभिनेता और पैडमैन अक्षय कुमार के साथ प्रसिद्व गायक दर्शन रावल के साथ गीत संगीत का एक कार्यक्रम होगा तथा प्रसिद्व महिला बाइकर गरिमा गु्रप के साथ कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार टार्च आफ नाइन को प्रज्जवलित करेंगे।
आयोजकों बताया कि अक्षय कुमार ने एक बार फिर नाइन 4 मूवमेंट के तहत मासिक धर्म पर अनचाही चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उनकी संस्था ने 1.5 लाख लडकियों को पैड बांटकर लगभग 6 लाख लडकियों को इसके बारे में जानकारी दीं ।
उन्होंने बताया कि अब हम छोटे शहरों में भी इसका प्रचार प्रसार कर रहे है। यूपी के 28 शहरों में हमने इसको लेकर जागरूकता मुहिम चलाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें...अब शादी के बंधन में बंधेंगी अक्षय कुमार की हीरोइन एमी जैक्सन