इलाहाबाद हाईकोर्ट:कई जिला जजों समेत न्यायिक अधिकारियों का हुआ तबादला
इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई अधिसूचना में जिला जजों समेत कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। गुरुवार को जारी अधिसूचना में कई न्यायिक अधिकारियों को प्रमोट करते हुए जिला एवम सत्र न्यायाधीश भी बनाया गया है। हाईकोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सिद्धार्थनगर के जिला एवम सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार चतुर्थ का तबादला चैयरमैन
इलाहाबाद:इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई अधिसूचना में जिला जजों समेत कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। गुरुवार को जारी अधिसूचना में कई न्यायिक अधिकारियों को प्रमोट करते हुए जिला एवम सत्र न्यायाधीश भी बनाया गया है। हाईकोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सिद्धार्थनगर के जिला एवम सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार चतुर्थ का तबादला चैयरमैन कामर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल लखनऊ के पद पर किया गया है, जबकि यंहा इसी पद पर रहे चैयरमैन नरेंद्र कुमार जौहरी को लखनऊ के जिला एवम सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
शामली में बतौर ओएसडी रहे राधेश्याम यादव को देवरिया में रिक्त चल रहे जिला एवम सत्र न्यायाधीश के पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार फिरोजाबाद के जिला एवम सत्र न्यायाधीश प्रेम कुमार सिंह का तबादला इसी पद पर बाराबंकी के लिए किया गया है।जबकि महोबा के जिला एवम सत्र न्यायाधीश का तबादला इसी पद पर रमाबाई नगर के लिए किया गया है। झांसी के जिला एवम सत्र न्यायाधीश उपेंद्र कुमार को बागपत का जिला एवम सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है। मऊ के जिला एवम सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार तृतीय को सीतापुर का जिला एवम सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
जबकि सीतापुर के जिला एवम सत्र न्यायाधीश निजाममुद्दीन को इसी पद् पर झांसी भेजा गया है। पारिवारिक न्यायालय हाथरस के प्रिंसिपल जज अल्लाह रखाई को महोबा का जिला एवम सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। बस्ती के अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश विद्या शंकर पटेल को शामली का ओएसडी बनाया गया है। इसी प्रकार महराजगंज के अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश गोविंद बल्लभ शर्मा को प्रोन्नति देते हुए फिरोजाबाद का जिला एवम सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। जबकि कानपुर में कार्यरत यूपीएसआईडीसी के महाप्रबंधक विधि कृष्ण कुमार अस्थाना को सिद्धार्थनगर का जिला एवम सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। इसी प्रकार रामपुर के अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश को प्रोन्नति देते हुए मऊ का जिला एवम सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।