Amethi: महिला दारोगा की मौत से उठा पर्दा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Amethi: महिला दारोगा रश्मि यादव की मौत से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। महिला दारोगा की खुदकुशी का पर्दा फाश करते हुए पुलिस ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-26 18:14 IST

पुलिस के साथ पकड़ा गया आरोपी। 

Amethi: महिला दारोगा रश्मि यादव (Female Inspector Rashmi Yadav) की मौत से आज पुलिस ने पर्दा उठा दिया। महिला दारोगा की खुदकुशी का पर्दा फाश करते हुए पुलिस ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला दारोगा का अलीगढ़ के एक शिक्षक से कनेक्शन सामने आया है। आत्महत्या के कुछ घंटे पूर्व दारोगा और उस युवक के बीच तीखी नोक झोंक हुई थी।

पुलिस ने फोन कॉल्स और वॉट्सऐप चैट के जरिए किया खुलासा

जानकारी के अनुसार जिले में तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव (Female Inspector Rashmi Yadav) की मौत से पर्दा उठाने के लिए पुलिस उसके फोन कॉल्स और वॉट्सऐप चैट का सहारा लिया। 22 अप्रैल को मौत से ठीक पहले दोपहर 2:20 पर फोन पर बात करते हुए वह अपने कमरे से निकली थी। मोहनगंज थाने (Mohanganj Police Station) के चौकीदार व पुलिसकर्मियों ने जब महिला एसआई को दोपहर 3:30 बुलाया तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद जब खिड़की से देखा गया तो रश्मि का शव पंखे से लटकता मिला था। घटना के बाद फोरेंसिक टीम (Forensic Team) ने रश्मि के कमरे से जरूरी सबूत जुटाए। शुक्रवार देर रात तीन डॉक्टरों के पैनल ने रश्मि का पोस्टमॉर्टम किया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी की गई।

मृतका के पिता ने दी थी लिखित तहरीर

पुलिस ने बताया की 25 अप्रैल को मृतका रश्मि के पिता मुन्ना लाल यादव पुत्र स्व. रामऔतार निवासी मलौली थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ ने थाना मोहनगंज पर लिखित तहरीर दी गई थी। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया था कि मेरी पुत्री रश्मि यादव थाना मोहनगंज में प्रभारी महिला चौकी पद पर तैनात थी। इससे पूर्व मेरी बेटी बहराइच जनपद में प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका थी। जहां पर डायट में कार्यरत सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू पुत्र किरोरी निवासी जनपद अलीगढ के संपर्क में आई।

आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

तब से आए दिन सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू मेरी बेटी को सामने मिलकर व मोबाइल फोन से वार्ता के दौरान अपमान जनक शब्द बोलता था, जिससे क्षुब्द होकर मेरी बेटी ने 22 अप्रैल को अपराह्न थाना मोहनगंज स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके तहरीर पर थाना मोहनगंज पर सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू पुत्र किरोरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर इन्हौना चौराहे के पास से पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News