BJP बोली- अमेठी अब गांधी-नेहरु परिवार नहीं बल्कि 'बिस्किट हब' के नाम से होगा प्रसिद्ध

यूपी सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट पॉलिसी' के तहत जिले का चयन बिस्किट उत्पादन के लिए किया गया है। सरकार की ये पॉलिसी अगर अमली जामा पहन गई तो निश्चित रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। लेकिन पालिसी के अमल में आने से पहले यहां राजनैतिक जंग छिड़ गई है

Update:2018-01-11 18:35 IST

अमेठी: यूपी सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट पॉलिसी' के तहत जिले का चयन बिस्किट उत्पादन के लिए किया गया है। सरकार की ये पॉलिसी अगर अमली जामा पहन गई तो निश्चित रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। लेकिन पालिसी के अमल में आने से पहले यहां राजनैतिक जंग छिड़ गई है।

बीजेपी का कहना है के अमेठी अब गांधी-नेहरु परिवार नही बल्कि बिस्किट हब के नाम से प्रसिद्ध होगा। वहीं कांग्रेस का कहना है के ये पालिसी स्मृति ईरानी और केन्द्र सरकार का दिखावा है।

जिले में बिस्किट की दो बड़ी इकाईयां

बिस्किट उत्पादन में देश मे अमेठी को अग्रणी बनाने के लिए मौजूदा समय मे जिले में बिस्किट की दो बड़ी इकाइयों के साथ दर्जन भर से ज्यादा छोटी इकाइयां मौजूद है। इसमें करीब एक हजार बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सका है। जिले को बिस्किट क्षेत्र में ब्रांडिंग के पहलुओं पर गौर करे तो जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पहले से ही फारगो फूड प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स आईवीएस फूड प्राइवेट लिमिटेड नाम से दो बड़ी कंपनियां चल रही हैं। इन दोनों इकाइयों में तैयार बिस्कुट फारगो फूड प्राइवेट लिमिटेड का प्रिया गोल्ड बिस्किट जो देश के लगभग सभी राज्यों में मिलता है। इसके अलावा बेकरी की करीब 15 इकाइयां जिनमें बिस्किट के अलावा चिप्स पापड़ और नमकीन आदि बनाए जाते हैं।

सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में चयनित होने के बाद न सिर्फ अमेठी जिला बिस्किट उत्पादन के लिए देश भर में जाना जाएगा बल्कि जिले के हजारों बेरोजगारों को रोजगार भी मिल सकेगा।

बदले की भावना से अमेठी में तमाम उद्योगों को करवाया बंद

वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा की मानें तो ये सिर्फ स्मृति ईरानी और केन्द्र सरकार का दिखावा है क्योंकि स्मृति ईरानी ने सिर्फ बदले की भावना से अमेठी में तमाम उद्योगों को बन्द ही करवाया है, तो इससे कोई विशेष फ़र्क नही पड़ने वाला है। अमेठी में रोजगार की दृष्टि से न ही बेरोजगारों को इससे कोई रोजगार मिलने वाला है।

बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

जबकि यूपी सरकार की इस योजना पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय का कहना है कि स्मृति ईरानी के इस कदम से अमेठी अब गांधी नेहरु परिवार नही बल्कि 'बिस्किट हब' के नाम से प्रसिद्ध होगा। इससे यहां के बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।

Tags:    

Similar News