VIDEO: शराबी पति की हरकतों से हुई परेशान, पत्नी ने सरेआम कर दी धुनाई

शहर के तहसील चौराहे पर पति पत्नी की लड़ाई का अनोखा नजारा देखने को मिला जहां अपने शराबी पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने सरेआम उसे

Update:2017-04-10 11:57 IST

महोबा: शहर के तहसील चौराहे पर पति पत्नी की लड़ाई का अनोखा नजारा देखने को मिला जहां अपने शराबी पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने सरेआम उसे चांटा जड़ दिया। मियां-बीवी की ये लड़ाई देख वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। अपने पति से परेशान पत्नी जब उसे लेने शराब के ठेके पहुंची तो गुस्से में अपना आपा खो बैठी और पब्लिक के सामने ही अपने पति की जमकर पिटाई कर दी।

क्या है पूरा मामला ?

-महोबा शहर में रहने वाले इस जोड़े के बीच में शराब झगड़े कारण बनी थी।

-शराबी पति आए दिन शराब पीकर घर में मारपीट करता था।

-लेकिन आज पत्नी ने अपने ही पति को सरे बाजार जमकर पीटा।

-ये वाकया तब हुआ जब पत्नी बाजार जा रही थी। उसने अपने पति को शराब के ठेके से आते हुए देखा।

- फिर क्या था जैसे ही पति तहसील चौराहे के पास पहुंचा पत्नी का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुँच गया।

-पत्नी ने पहले तो अपने पति का गिरेबान पकड़कर घसीटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसकी तबियत से पिटाई की।

तमाशा देखते रहे लोग

वहां सड़क पर पत्नी खुलेआम पति की पिटाई कर रही थी और यहां लोग आराम से इस पिटाई का नजारा देखती रही। जैसे जैसे दोनों की लड़ाई बढ़ती गई वैसे वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती गई। मगर ये भीड़ उनको रोकने नहीं बल्कि पिटाई का लाइव नजारा देखने के लिए उमड़ी थी। ​

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

Similar News