योगी की कैबिनेट में शामिल हुए एक ही जिले के ये दो मंत्री, निभाया जनता से किया वादा

जिले से दोनों मंत्रियों के पिछड़ी जाति के होने से कई जगह पर लोगों ने सवाल भी उठाए हैं। उनका कहना है कि दो मंत्रियों में अलग-अलग जातियों का ख्याल रखा जाना चाहिए था।

Update:2017-03-19 18:37 IST
योगी की कैबिनेट में शामिल हुए एक ही जिले के ये दो मंत्री, निभाया जनता से किया वादा

मुकुट बिहारी वर्मा (बाएं) और अनुपमा जायसवाल (दाएं)

बहराइच: योगी आदित्यनाथ ने रविवार (19 मार्च) को यूपी के सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही योगी ने यूपी के बहराइच जिले की सदर विधानसभा से पहली बार विधायक चुनी गई अनुपमा जायसवाल को अपनी कैबिनेट में में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद देकर जनता से किया गया वादा भी पूरा कर दिया। योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा करते हुए लोगों से अपील की थी की अगर आपने इन्हें जिता दिया तो सरकार बनने पर हम इन्हें मंत्री बनाएंगे, ये आप सभी से वादा है। वहीँ दूसरी और कैसरगंज से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए मुकुट बिहारी वर्मा को भी योगी ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें ... UP में ‘योगी युग’, आदित्यनाथ ने CM तो केशव और दिनेश ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

यूपी विधानसभा चुनाव-2017 में जिले की सात विधानसभा सीटों में से छह पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। इसमें सबसे चौकाने वाली जीत बहराइच सदर विधानसभा से बीजेपी की महिला प्रत्याशी अनुपमा जायसवाल की थी। उन्होंने 23 सालों से लगातार समाजवादी पार्टी का अभेद दुर्ग मानी जाने वाली इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वकार अहमद की पत्नी और सपा सरकार में मंत्री यासर शाह की मां रुवाब सईदा को हराकर पार्टी की जीत का परचम लहराया था। जिसके बाद से ही बीजेपी सरकार में इनके मंत्री बनने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी। अनुपमा बीजेपी की प्रदेश महामंत्री भी हैं।

यह भी पढ़ें ... तस्वीरों में देखिए कुछ ऐसा है योगी का कैबिनेट, क्रिकेटर से लेकर नारी शक्ति तक को मिली जगह

वहीँ जिले की कैसरगंज सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले मुकुट बिहारी वर्मा को कैबिनेट मंत्री का ओहदा मिला है। ये अवध क्षेत्र के प्रभारी हैं। मुकुट बिहारी काफी मिलनसार स्वभाव के माने जाते हैं।

दूसरी ओर जिले से दोनों मंत्रियों के पिछड़ी जाति के होने से कई जगह पर लोगों ने सवाल भी उठाए हैं। उनका कहना है कि दो मंत्रियों में अलग-अलग जातियों का ख्याल रखा जाना चाहिए था। बता दें, कि जिले की महसी विधानसभा से जीते सुरेश्वेर सिंह और पयागपुर से जीते सुभाष त्रिपाठी को भी लोग मंत्री पद का दावेदार मान रहे थे।

Tags:    

Similar News