AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का CM अखिलेश पर हमला, कहा- इनके वादे बस वादे ही रह गए

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रामनगर में अपने प्रत्याशी शाहनवाज आलम के समर्थन में जनसभा की।इस दौरान उन्होंने अखिलेश सरकार पर निशाना साधा

Update:2017-02-17 11:08 IST

बाराबंकी: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रामनगर में अपने प्रत्याशी शाहनवाज आलम के समर्थन में जनसभा की।इस दौरान उन्होंने अखिलेश सरकार पर निशाना साधा। वो बोले- 'पुलिस भर्ती में मुस्लिम नौजवानों को शामिल करने का वादा किया था ।मगर वह वादा सिर्फ वादा ही रहा ।'

और क्या बोले ओवैसी

-बार -बार सेकुलिरिजम को बचाने के लिए मुस्लिमों का वोट लेने की बात पर ओवैसी ने कहा कि मुसलमान यह बोझ उठाते -उठाते तंग आ चुका है।

-अब यह बोझ यादव परिवार उठाए ।जिसके परिवार के पांच सांसद है ।

-राजनाथ सिंह पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि रामपुर की धरती को पकिस्तान बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह भारत का हिस्सा है ।

-भाजपा की यही मुसीबत है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक करते है पीओके में और बताते है पकिस्तान में।

Similar News