Barabanki Road Accident: बाराबंकी सड़क हादसे में घायल लोगों को देखने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंचे मंत्रीगण

बाराबंकी में हुए हादसे में घायलों को देखने के लिए मंत्री गोपाल टंडन, महेंद्र सिंह व जय प्रताप सिंह ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

Published By :  Ashiki
Update:2021-07-28 14:47 IST

बाराबंकी हादसे में घायलों को देखने पहुंचे मंत्रीगण

लखनऊ: बाराबंकी में हुए भीषण हादसे (Barabanki Road Accident) में घायल हुए लोगों को राजधानी लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों को देखने के लिए मंत्री गोपाल टंडन, महेंद्र सिंह व जय प्रताप सिंह ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।


मंत्रियों ने हादसे घायल (Bus Accident) हुए लोगों से उनका हालचाल लिया। साथ ही अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी ना रखें।


आपको बता दें कि बाराबंकी में मंगलवार रात रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर (Truck Collided with Bus) मार दी थी।


इस भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) रेफर किया गया है।


बता दें कि यह हादसा मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि बस हरियाणा से बिहार (Haryana to Bihar) जा रही थी।


हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी संवेदना प्रकट की। 

Tags:    

Similar News