Corona Vaccination: शुक्रवार को 20976 लोगों को लगी वैक्सीन, ACMO एमके सिंह ने बताया- क्यों कम हुए के केंद्र?
Corona Vaccination: राजधानी में शुक्रवार को कुल 20976 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को कुल 20976 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 11571 पुरुष व 9404 महिलाओं का नाम शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हुए डाटा के मुताबिक- उत्तर प्रदेश अब वैक्सिनेशन के मामले में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश टॉप पर, दूसरे नंबर पर दिल्ली और बिहार 10वें नंबर पर है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार- उत्तर प्रदेश में अभी तक 21.5 प्रतिशत ही वैक्सिनेशन हो सका है।
18+ वर्ष के 8378 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़
18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 8378 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 4595 युवक व 3783 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1460 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 782 युवक व 678 युवतियां हैं। साथ ही 74 स्वास्थ्य कर्मियों (33 पुरुष व 41 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 1122 हेल्थ केयर वर्कर्स (626 युवक और 496 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (16 जुलाई)
• कुल 20976 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 11572 पुरुषों को व 9404 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 8378
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1460
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 74
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 1122
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 25
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 964
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 3061
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 3415
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 815
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1662
'डिमांड ज़्यादा है'
एसीएमओ एमके सिंह ने बताया कि 'वैक्सीन तो आ रही हैं, मग़र डिमांड ज्यादा है। मरीज़ों की संख्या भी ज़्यादा है। कई कार्यक्रम एक साथ चल रहा है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम जो दो-तीन महीने से बंद था, वो अब चल रहा है। तो एएनएम (ANMs) इसमें व्यस्त हैं। वहीं, वैक्सिनेशन के साथ-साथ अन्य काम भी चल रहे हैं, इसलिए केन्द्रों की संख्या घटाई गई है।' उन्होंने कहा कि 'मांग ज़्यादा होगी, तो ज़ाहिर सी बात है कुछ लोगों को वापस लौटना पड़ेगा।'