Corona Vaccination: लखनऊ में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, शनिवार को 18761 लोगों को लगा टीका
राज्य की राजधानी लखनऊ में कोरोना के टीके में कमी देखी गई,शनिवार को लगभग अठारह हजार लोगो ने कोरोना का टीका लगवाया।
Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार कोरोना के वैक्सिन को लेकर सजग है और सरकार लगातार वैक्सिन के डोज को बढ़ाने का काम कर रही है जिससे लोगों को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके। लेकिन आज सरकार से लेकर आम जनता के लिए बुरी खबर है की आज वैक्सिनेशन में कमी देखने को मिली और ये आंकड़ा बीस हजार से नीचे आ गई।
आपको बता दें की कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) के मामले में उत्तर प्रदेश (UP) देश में पहले स्थान पर है। राजधानी में भी वैक्सिनेशन तेज़ी से हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में रोज़ाना बीस हज़ार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, मग़र शनिवार को इस आंकड़े में गिरावट आई है। राजधानी में शनिवार को कुल 18761 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 10322 पुरुष व 8439 महिलाओं का नाम शामिल है।
18+ वर्ष के 10807 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़
लखनऊ के लगभग 80 केंद्रों पर वैक्सिनेशन का कार्य हो रहा है। 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 7838 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 4366 युवक व 3472 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1253 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 729 युवक व 524 युवतियां हैं। साथ ही 71 स्वास्थ्य कर्मियों (45 पुरुष व 26 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 50 हेल्थ केयर वर्कर्स (25 युवक और 25 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (10 जुलाई):-
• कुल 18761 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 10322 पुरुषों को व 8439 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 7838
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1253
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 71
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 50
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 45
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 120
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 2510
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 4630
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 768
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1476
66305 कोवैक्सीन की डोज़ लगाकर सिविल अस्पताल ने बनाया रिकॉर्ड
श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के नोडल अधिकारी (कोविड-19 वैक्सिनेशन) डॉ. एन. बी. सिंह ने बताया कि 'हमने एक केंद्र के रूप में पूरे प्रदेश में सबसे ज़्यादा वैक्सीन लगाई हैं। अस्पताल की तरफ़ से शुक्रवार (9 जुलाई) शाम तक 66305 कोवैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है। जो राजधानी के लोहिया अस्पताल 61490 और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 58317 से अधिक है।'