छठ पूजा व दीपावली पर्व को लेकर होगा नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन
स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को मिलेगी राहत। दीपावली पर्व व छठ पर्व में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है।
लखनऊ।दीपावली व छठ पर्व को लेकर घर जाने वाले यात्रियों की बेतहाशा भीड़ आज से अचानक बढ़ी है। ट्रेनों में बर्थ के आरक्षण को लेकर बेहद मारामारी के दृश्य सामने आ रहे हैं।अधिकांश ट्रेनों में आरक्षित बर्थ का आंकड़ा अब 150 के पार हो चुका है।इसलिए अब रलवे ने यह निर्णय लिया है कि फेस्टविल स्पेशल ट्रेन चलाईं जायें।
स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को मिलेगी राहत
दीपावली पर्व व छठ पर्व में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है।रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-मुम्बई-गोरखपुर, दिल्ली वाया लखनऊ-बिहार, साउथ इंडिया के लिए गोरखपुर-एर्नाकुलम वाया ऐशबाग स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है।
इन ट्रेनों में वेटिंग का हाल बेहाल
लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक सुपरफास्ट ट्रेन में स्लीपर क्लास की वेटिंग आज शाम तक 150 तक पहुंच गई है।ऐसी क्लास में भी आज शाम से वेटिंग 39 से 40 तक पहुंच गई है।जबकि गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में आज शाम तक स्लीपर क्लास की वेटिंग 100 तक, बरौनी-बांद्रा के स्लीपर की वेटिंग 120, लखनऊ से पटना के लिये नांगलडैम कोलकाता एक्सप्रेस में अब तक 95 वेटिंग है।इसके अलावा श्रमजीवी एक्सप्रेस, कोटा-पटना, कोलकाता- दानापुर, अमृतसर-हाबड़ा, दिल्ली-मालदाटाउन, गुवाहाटी एक्सप्रेस में भी वेटिंग शुरू हो गयी है।
26 फेस्टविल स्पेशल ट्रेनों का अब होगा संचालन
नार्दन रेलवे के जीएम ने बताया कि दीपावली व छठ पूजा पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 26 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।इन ट्रेनों का संचालन 1 नबम्बर से शुरू हो जाएगा।इन ट्रेनों में बर्थ की बुकिंग 30 अक्तूबर से यात्री करवा सकेंगे।इन स्पेशल फेस्टविल ट्रेनों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यात्री ऑनलाइन पता कर सकेंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021