Lucknow News: मासिक धर्म को लेकर महिला सिपाहियों को किया गया जागरूक, कृति ट्रस्ट ने बांटी दो सैनेटरी नैपकिन व इंसीनरेटर मशीन

Lucknow News: लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में दिल्ली के कृति ट्रस्ट की ओर से महिलाओं में माहवारी (menstruation in women) से सम्बन्धित जागरूकता (Awareness) हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-15 22:48 IST

Lucknow News: मंगलवार को राजधानी के रिजर्व पुलिस लाइन (Reserve Police Line Lucknow स्थित परेड ग्राउन्ड में महिलाओं को जागरूक किया गया। दिल्ली के कृति ट्रस्ट की ओर से महिलाओं में माहवारी (menstruation in women) से सम्बन्धित जागरूकता (Awareness) हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस (Police of Lucknow Commissionerate) आयुक्त डीके ठाकुर (DK Thakur) की पत्नी श्वेता ठाकुर मुख्य अतिथि (Shweta Thakur Chief Guest) के तौर पर मौजूद थीं। इसके अलावा कृति ट्रस्ट की अध्यक्ष रोशनी(Kriti Trust President Roshni), निदेशक सिद्धार्थ श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष डॉ. कृतिका सम्मिलित हुई।

मासिक धर्म के प्रति किया गया जागरूक

इस गोष्ठी में महिलाओं में माहवारी (menstruation in women) से सम्बन्धित स्वच्छता के विषय में स्त्री रोग विशेषज्ञ व राजधानी के मानस हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ. पूनम मिश्रा ने सम्बोधित किया। 


कार्यक्रम में उपस्थित आर.टी.सी के रिकूट महिला आरक्षियों, महिला पुलिसकर्मियों और आवासीय परिसर से आयी हुई महिलाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. पूनम मिश्रा ने महिलाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुये, उन्हें सुझाव दिये।


बांटी गई सेनेटरी पैड वेंडिंग और इन्सीनरेटर मशीन (Sanitary Pad Vending And Incinerator Machine)

इस मौके पर कृति ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के उपयोग हेतु सेनेटरी पैड और मास्क वितरण किये गये। कार्यक्रम के अवसर पर कृति ट्रस्ट द्वारा सेनेटरी पैड वेन्डिंग मशीन और सेनेटरी पैड इन्सीनरेटर मशीन महिला रिकूटों के उपयोग हेतु दी गई।


बता दें कि, ट्रस्ट द्वारा दो सैनेटरी नैपकिन मशीन (sanitary napkin machine), दो सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन (sanitary napkin incinerator machine), 800 सेनेटरी नैपकिन और लगभग 800 मास्क बांटे गए। इस गोष्ठी के मौके पर लखनऊ कमिश्नरेट की महिला अपराध एवं सुरक्षा रूचिता चौधरी और रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक राकेश शर्मा सहित कमिश्नरेट लखनऊ के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News