Russia-Ukraine War: यूक्रेन से सकुशल लौटे छात्रों से CM योगी ने की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच बड़ी संख्या में छात्र सकुशल भारत वापस लौट आए हैं। जिनसे सीएम योगी ने मुलाकात कर बातचीत की।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shreya
Update:2022-03-06 12:18 IST

सीएम योगी ने छात्रों से की मुलाकात (फोटो- ट्विटर) 

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग की स्थिति के चलते हालात बेहद बदतर बने हुए हैं, ऐसे में यूक्रेन में अध्ययनरत और जारी युद्ध के बीच फंसे (Indian Students In Ukraine News) तमाम भारतीय छात्रों को "ऑपरेशन गंगा" (Operation Ganga) के तहत सकुशल वापस भारत लाने का काम जारी है। इन छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर हवाई मार्ग से वापस भारत लाया जा रहा है। 

इस बीच बड़ी संख्या में भारतीय छात्र वापस (Indians Rescue Operation) भारत आ चुके हैं, इसमें से छात्रों की एक बड़ी संख्या उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भी है। यूक्रेन से वापस सकुशल हमवतन लौटे उत्तर प्रदेश के छात्रों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने आवास पर मुलाकात कर बातचीत की तथा इस दौरान भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

"ऑपरेशन गंगा" के तहत सकुशल वापस लाए जा रहे भारतीय

रूस-यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध (Russia Ukraine War News) लगातार व्यापक रूप लेता जा रहा है। ऐसे में रूसी सेना ने यूक्रेन पर अपना हमला (Russian Army Attack On Ukraine) जारी रखा है। इस बीच दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के चलते अध्ययनरत छात्रों को विशेषरूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन में अध्ययनरत विदेशी तथा खासतौर पर भारतीय छात्र युद्ध हालातों के मध्य अपनी पढ़ाई छोड़ वापस अपने देश जाने के लिए मजबूर हैं तथा ऐसे में भारत सरकार लगातार अपने छात्रों को हवाई मार्ग से "ऑपरेशन गंगा" के तहत सकुशल वापस भारत लेकर आ रहा है।

CM ने छात्रों का बढ़ाया हौसला 

यूक्रेन में पढ़ने वाले इन छात्रों की एक बड़ी संख्या उत्तर प्रदेश (UP Students In Ukraine) से आती है। युद्ध हालतों के बीच यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे प्रदेश के छात्रों से मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी अदित्यनाथ ने मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा तथा साथ ही उनका हौसला बढ़ाने को लेकर कुछ बातें भी कही। मुख्यमंत्री आवास में छात्रों के साथ आयोजित हुई इस मुलाकात में सीएम योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) भी मौजूद रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। 

Tags:    

Similar News