Raebareli: जनता की सेवा करना ही भाजपा की प्रथम प्राथमिकता: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली के आज अमावा विकास खंड के ग्राम पंचायत सरावां में न्याय पंचायत स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस न्याय पंचायत की आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली, सरावां, गढ़ी खास, चकलोहराहार व चौपुरा में लगभग 5 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।

Report :  Narendra Singh
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-12 21:26 IST

Raebareli: चुनाव आते ही नेताओं को गांव की ओर आना-जाना शुरू हो गया है। आज अमावा विकास खंड (Amava Development Block) के ग्राम पंचायत सरावां (Gram Panchayat Sarawan) में न्याय पंचायत स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र से आए असहाय, गरीब, विधवा, वृद्धजनों को कंबल साड़ी का वितरण किया गया। इस न्याय पंचायत की आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली, सरावां, गढ़ी खास, चकलोहराहार व चौपुरा में लगभग 5 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।

एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह (MLC Dinesh Pratap Singh) ने कहा कि आपके एक वोट के बदले आपको विधायक के साथ साथ एक विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख साथ में मिलता है जो क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होता है। भाजपा ही मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब, शोषित, वंचित लोगों के प्रति चिंतित रहती है। कोरोनाकाल से सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम कर रही है। गांवों को 18 घंटे बिजली देने का काम भाजपा सरकार (BJP Government) कर रही है। साथ में उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही भाजपा की प्रथम प्राथमिकता है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी (District Panchayat President Ranjana Choudhary) ने क्षेत्र की जनता से एक बार फिर भाजपा सरकार (BJP Governmet) को सहयोग करने की अपील की और कहा कि मैं स्वयं उदाहरण हूं जहां कोई भी जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद, बन सकता है।

इस अवसर पर जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन विभाग राज कुमार सिंह (District Convenor Election Management Department Raj Kumar Singh) ने कहा कि आपको मतदान इस पीढ़ी के लिए नहीं अपनी अगली तीन पीढ़ियों की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए करना है। भाजपा (BJP) ही मात्र ऐसी पार्टी है जहां जाति, धर्म और परिवार के आधार पर नहीं पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ मिलता है।समाजवाद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का समाजवाद सैफई से शुरू होकर आजम खान की चौखट पर समाप्त हो जाता है।

प्रधान गढ़ी खास लक्ष्मीकांत (Pradhan Garhi Khas Laxmikant) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) में हर वर्ग सुरक्षित है गुंडे भ्रष्टाचारी या तो जेल में हैं या फिर प्रदेश से बाहर। देश और प्रदेश के लिए भाजपा सरकार (BJP Government) बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान नारेन्द्र चौधरी, प्रधान सरावां सुनीता देवी, आर बी सिंह, विमल अवस्थी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन चौधरी, अनुज, ऋषभ, प्रधान दाऊदपुर सत्यम, मुकेश, उदयभान सिंह पूर्व प्रधान सरावां, देशराज चौधरी आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News