Raebareli News : शराब कांड के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप, शराब फेंकने का सिलसिला जारी

Raebareli News : एरिया थाना क्षेत्र के रूपा मऊ में स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने शराब से भरी 3 बोरियां फेंककर रफूचक्कर हो गए, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी

Report :  Narendra Singh
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-27 18:59 IST

रायबरेली न्यूज 

Raebareli News : रायबरेली  में महाराजगंज के पहाड़पुर गांव में शराब कांड में अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 2 दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस विभाग से संबंधित थाना इंचार्ज, चौकी इंचार्ज कार्यवाही करते हुए अपनी पीठ जरूर थपथपा रही हो, लेकिन जिस तरह प्रशासन ने आज जिलेभर की सभी शराब की दुकानों को बंद कर सैंपल एकत्रित करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप जरूर मचा हुआ है।

 एरिया थाना क्षेत्र के रूपा मऊ में स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने शराब से भरी 3 बोरियां फेंककर रफूचक्कर हो गए, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल शराब से भरी बोरियों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी, लेकिन यह सिलसिला लगातार जारी है। दूसरे मामले में एरिया थाना क्षेत्र के रेती गांव के पास शारदा नहर के किनारे देसी शराब की लगभग 10 पेटियां फेंकी गई है। सवाल यह उठता है कि आखिर पीआरवी के जवान, जो निरंतर गस्त पर रहते हैं उनकी नजर इस पर क्यों नहीं पड़ी।


जिस तरह से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है उस पर आखिर पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है यह एक बड़ा सवाल है।  सवाल ये उठता है कि पुलिस की जानकारी से पहले अगर वहां के रहने वाले ग्रामीणों ने इस फेंकी हुई शराब का सेवन कर लिया, तो कहीं महाराजगंज के पहाड़पुर में हुए कांड फिर से ना दोहरा जाए, फिलहाल इसको प्रशासन की बड़ी लापरवाही जरूर कहा जाएगा।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News