Raibareli Crime News: किसान की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, खेत में पानी लगाने को लेकर चला खूनी संघर्ष
Raibareli Crime: पानी की नाली को लेकर विपक्षियों ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया।
Raibareli Crime News: रायबरेली के हरचंदपुर थाने के लखनापुर गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में पानी लगाने गए किसान ( Farmer Murder) पर लोगों नें कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस (Police Investigation) को दे दी गई है, जिसके बाद मामले की जांच में जुटी है।
नाली को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार हरचंदपुर थाने के लखनापुर गांव में गुरुवार को गांव निवासी रामसेवक गांव से करीब 500 मीटर दूर खेत में पानी लगाने गया था। पानी की नाली को लेकर विपक्षियों ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस दौरान रामसेवक ने अपना बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक दूसरा पक्ष उग्र हो गया और किसान पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। करीब आधे घंटे तक आरोपी किसान पर हमला करता रहा। इस बीच गांव के दूसरे लोग भी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह बीच बचाव किया। आनन-फानन में घायल को सीएचसी लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
शरीर पर कुल्हाड़ी से मारने की निशान मिले हैं
किसान की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि हमलावरों ने किसान के दोनों हाथ तोड़ दिए थे। शरीर पर करीब 15 से 20 जगह कुल्हाड़ी से हमले के निशान मिले हैं। हत्या की सूचना पुलिस को मिली तो अधिकारी भी सक्रिय हो गई। गांव जाकर हत्यारोपितों की तलाश की, लेकिन तब तक वो मौके से भाग चुके थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
सीओ राम किशोर सिंह भी सीएचसी पहुंचे। उन्होंने गांव वालों से वारदात के संबंध में पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि राम सेवक के घरवालों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। खेत में पानी पानी डालने को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।