महलों जैसा रेलवे स्टेशन: 104.77 करोड़ में हो रहा तैयार, दिखेगी राममंदिर की झलक
उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या के विकास को लेकर जिले के रेलवे स्टेशन के रंगरूप, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता को दुरुस्त करने के लिए परियोजना की शुरूआत होगी।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का रंग रूप बदल जाएगा। जिले में कई बड़ी बड़े बदलाव के साथ ही सुविधाएं, सौंदर्यकरण किया जाएगा। शुरुआत अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायापलट से होगी। 104.77 करोड़ के बजट से पूरे रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप दिया।
अयोध्या को रेलवे स्टेशन का कायापलट
उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या के विकास को लेकर जिले के रेलवे स्टेशन के रंगरूप, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता को दुरुस्त करने के लिए परियोजना की शुरूआत होगी। इसके लिए नवीनतम और आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसस्सजित स्टेशन के भवन का निर्माण हो रहा है। इसके लिए सरकार ने 104.77 करोड़ का बजट पास किया है।
104.77 करोड़ रुपये में होगा तैयार
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस प्रोजेक्ट के लिए 80 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी थी, हालाँकि वर्तमान में इसे बढ़ाकर 104.77 रुपए करोड़ कर दिया गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण राइट्स (RITES) द्वारा कराया जायेगा।
ये भी पढ़ेंः काशी में बने इस खास दुपट्टे के साथ भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी
रेलवे स्टेशन में दिखेगी राम मंदिर की झलक
स्टेशन के भवन का निर्माण दो चरणों में होना है। पहले चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2-3 का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और होल्डिंग एरिया का विकास होगा। वहीं दूसरे चरण में नए स्टेशन भवन और अन्य सुविधाओं का निर्माण होगा।
ये भी पढ़ेंः सरकार ने दिया झटका: बड़ा फैसला, कारोबारियों को होगा 100 करोड़ का नुकसान
मिलेंगी ये सुविधाएँ :
-स्टेशन के आंतरिक और बाहरी परिसर का नवीनिकरण किया जायेगा।
-ऐसे में टिकट काउंटर बढ़ाये जाएंगे।
-वेटिंग रूम की सुविधा का विस्तार होगा।
-3 वार्तानुकुलित विश्रामालय तैयार होंगे।
-17 बेड वाली पुरुष डोरमेट्री प्रसाधन और 10 बेड वाली महिला डोरमेट्री प्रसाधन भी तैयार होगा
-एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा।
-स्टेशन पर यात्रियों के फूड प्लाजा, दुकानों की व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ेंः दहला भारत: दिग्गज नेताओं के लिए काला दिन, खतरे में इनकी जान…
-अतिरिक्त शौचालय उपलब्ध कराये जाएंगे।
-वहीं स्टेशन पर पर्यटक केंद्र बनाया जाएगा
-टैक्सी बूथ की व्यवस्था मिलेगी।
-महिलाओं की सुविधा के लिए शिशु विहार तैयार होगा।
-वीआईपी लाउंज भी बनाया जाएगा।
-सभागार और विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण और विकास कार्य किया जायेगा।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।