सोनभद्र: लगातार दस दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण सोनभद्र में बलुई बंधे में अचानक बड़ा दरार आने से आसपास के कई गांव प्रभावित हुए। आफत का पैमान इतना बढ़ गया कि लोगों को पलायन करना पड़ गया। हालांकि क्षेत्रीय विधायक और जिलाधिकारी समेत पूरा सरकारी अमला मौके पर पहुंचकर कटाव को रोकने का प्रयास करते हुए स्थिति को नियंत्रण करने में जुटा है, लेकिन लोग डर के मारे खटिया, बिस्तर और मवेशी लेकर पलायन कर रहे हैं।
ये इलाके हो जाएंगे जलमग्न
स्थानीयों की मानें तो मारकुंडी घाटी के नीचे तराई क्षेत्र में स्थित ग्राम सभाओं में केवटा, राजधन, पाइका, महुआ, बेलकप, चरहुली, गंगटी, भभाइच, मधुबन, बरौलिया समेत सलखन और मारकुंडी पानी घुसने से भारी क्षति की आशंका बनी हुई है। इसलिए लोग पलायन कर रहे हैं।