DM ने छुए CM के पैर, तो क्या योगी को खुश करने का ये है नया फाॅर्मूला !
यूपी के बाराबंकी जिले के लिए सोमवार (14 अगस्त) का दिन खास था क्योंकि यहां सीएम योगी आदित्यनाथ बाराबंकी के बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों से मिलने आए थे।
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले के लिए सोमवार (14 अगस्त) का दिन खास था क्योंकि यहां सीएम योगी आदित्यनाथ बाराबंकी के बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों से मिलने आए थे। यह मौका तब असहज हो गया जब सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से उतरते हुए बाराबंकी के डीएम अखिलेश तिवारी उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने पहुंच गए।
यह भी पढ़ें ... योगी ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री, बोले- शाम तक होगी कार्रवाई
अब डीएम का यह कारनामा चर्चा का विषय बना रहा है, क्योंकि ऐसा पहले की सरकारों में ही देखने को मिलता था। इस सरकार में सीएम योगी ने खुद ही अधिकारियों और नेताओं से चापलूसी ना करने का आदेश दिया है। लेकिन फिर भी ना जाने क्यों यूपी के आईएएस और आईपीएस सीएम के पैर छूकर आखिर क्या दिखाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें ... बाढ़-बारिश से खेत हुए बर्बाद, यूपी की पहली विधान सभा भी पानी पानी
जनता से मिलने में लापरवाही बरतने के मामले में बाराबंकी के डीएम अखिलेश तिवारी को सीएम कार्यालय से नोटिस मिल चुका है। योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर जैसे ही हेलीपैड पर उतरा और उसमें जैसे ही योगी आदित्यनाथ निकल कर पंडाल की तरफ जाने लगे वैसे ही डीएम अखिलेश तिवारी ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जो अब चर्चा का विषय बन गया है।