शक के घेरे में बाराबंकी पुलिस, युवक ने लगाए गंभीर आरोप, आरोपी सिपाही सस्पेंड
जिले के एक शख्स राहुल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उनकी पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
बाराबंकी जनपद की पुलिस एक बार फिर अपनी काली करतूत के चलते चर्चा में आ गई है। दरअसल जिले के एक शख्स राहुल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उनकी पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल का आरोप है कि पुलिस ने मार्फीन रखने जैसे गैरकानूनी धंधे के झूठे केस में उसको फंसाने की धमकी दी और कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 10 लाख रुपये मांगे। उसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने तीन लाख में सौदा तय किया और उसके बाद उसे छोड़ा गया।
साथ ही यह भी धमकी दी गई कि अगर उसने इस बारे में किसी से चर्चा की तो उसका इनकाउंटर करवा दिया जाएगा। वहीं यह मामला अब पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया है जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह पढ़ें....सप्ताह में दो आत्मदाह: आग का गोला बन दौड़ा विधानसभा के सामने, हालत गंभीर
अपना शिकायत पत्र दिया
मामला मसौली थाना क्षेत्र के निवासी एक शख्स राहुल सिंह से जुड़ा है। राहुल ने आज बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर अपना शिकायती पत्र दिया। राहुल ने आरोप लगाया कि जिले की पुलिस ने मार्फीन रखने जैसे गैरकानूनी धंधे के झूठे केस में उसको फंसाने की धमकी दी और कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 10 लाख रुपये मांगे।
उसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने तीन लाख में सौदा तय किया और उसके बाद उसे छोड़ा गया। साथ ही यह भी धमकी दी गई कि अगर उसने इस बारे में किसी से चर्चा की तो उसका इनकाउंटर करवा दिया जाएगा।
यह पढ़ें....चीन बुरी तरह कांपा: भारत के हाथ इनका सैनिक, अब हो गया शांत
झूठे केस में फंसाने की धमकी
राहुल का आरोप है कि वह कुछ सामान लेने घर से निकला था। तभी दो गाड़ियों से लोग आए और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर लेकर एक कमरे में चले गए। जहां उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई और डरा-धमकाकर 10 लाख रुपये की मांग की गई।
उसके बाद बड़ी मुश्किल से तीन लाख रुपये लेकर छोड़ा गया। राहुल के मुताबिक इस मामले में कोठी थाने के प्रभारी और करीब छह सिपाही शामिल थे और यह सारी सौदेबाजी कोठी थाने में ही की गई। वहीं इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है
रिपोर्टर सरफराज वारसी