Bareilly: नमाज़ पढ़ने जा रहें मुतावल्ली पर सांड ने किया हमला, मौके पर मौत, दो घायल

Bareilly News: नमाज अदा करने मस्जिद जा रहे मुतावल्ली को सांड़ ने पटककर मौत के घाट उतार दिया। व्यक्ति को बचाने आए लोगों को भी सांड़ ने दौड़ा लिया, जहां गिरने से दो और लोग घायल हो गए।

Report :  Sunny Goswami
Update:2023-12-31 17:01 IST

Bareilly News (Pic:Social Media)

Bareilly News: जिले मे छुट्टा पशुओं का आतंक जारी है। क्योलड़िया में नमाज अदा करने मस्जिद जा रहे मुतावल्ली को सांड़ ने पटककर मौत के घाट उतार दिया। व्यक्ति को बचाने आए लोगों को भी सांड़ ने दौड़ा लिया, जहां गिरने से दो और लोग घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सांड़ को बांधकर आला अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घायल अवस्था में जमीन पर गिर पड़े

क्योलड़िया थाना क्षेत्र के नूरी मस्जिद के हाजी मुतवल्ली मेहंदी हसन फजर की नमाज के लिए मस्जिद जा रहे थे। जैसे ही वो अपने से कुछ दूर पहुंचे तभी रास्ते में खड़े सांड़ ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गए। सांड ने मेहंदी हसन को पटक -पटक कर मारा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। लोगों ने जब सांड को मेहंदी हसन को मारते देखा तो वो उनको बचाने के लिए आये, पर सांड बचाने वाले लोगों के भी पीछे पड़ गया। जिससे लोग अपनी जान बचाकर वहां से भागे। वहीं भागते हुए दो लोग भी ज़मीन पर गिरकर घायल हो गए।

ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को दी सूचना 

ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से सांड़ को एक गाड़ी से बांधकर अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान गांव के तमाम लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरा। ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टा पशुओं से लोग काफी परेशान है। गौशाला बनने के बाद भी सैकड़ो गोवंश रोड और खेतों में घूमते रहते हैं जिससे लोगों की जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों की मांग है कि गोवंशो को गौशाला मे पकड़कर छोड़ा जाये। मुतवल्ली की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। घरवालों का कहना है कि अगर हमला करने वाला सांड गौशाला मे होता तो यह हादसा नहीं होता।

Tags:    

Similar News