Bareilly News: सरकारी स्कूल में अचानक बच्चे दबाने लगे अपनी गर्दन, मचा हड़कंप

Bareilly News: आपको बता दें कि घबराए छात्रों ने बताया कि जब वे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि लंबे नाखूनों वाली एक महिला उनकी गर्दन दबा रही है। कुछ बच्चों ने बताया कि उन्हें भूत जैसी परछाई दिखाई दी,

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-01 12:10 IST

सरकारी स्कूल में अचानक बच्चे दबाने लगे अपनी गर्दन ,मचा हड़कंप (NEWSTRACK)

Bareilly News: जिले के एक सरकारी स्कूल में अचानक एक छात्रा फर्श पर लेट गई और गर्दन दबाने लगी। कुछ देर बाद कई छात्र भी छात्रा की तरह गर्दन दबाने लगे। यह देख स्कूल के शिक्षकों समेत पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया। प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने फोन से पुलिस, प्रशासन और डॉक्टरों को सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम तत्काल स्कूल पहुंची और सभी बच्चों की जांच की लेकिन किसी भी बच्चे में किसी बीमारी के लक्षण नजर नहीं आए।

नवाबगंज के गांव ईद जागीर के जूनियर हाईस्कूल में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे कक्षा छह की छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं, तभी अचानक शबनूर बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी और गर्दन जोर-जोर से दबाने लगी। कुछ देर बाद उसी कक्षा की दीप्ति, लता, फरीन, सोहेल, इंद्रजीत भी शबनूर की तरह हरकत करने लगे, जिसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान प्रेमशंकर गंगवार को दी। मौके पर पहुंचे प्रधान ने छात्राओं की हालत देखकर डॉक्टर को बुलाया। कुछ देर बाद डॉक्टरों की टीम स्कूल पहुंची। पहुंचकर सभी छात्रों की जांच की, डॉक्टरों की जांच में बीमारी के कोई लक्षण सामने नहीं आए। डॉक्टरों का कहना है कि छात्र अक्सर इसे मानसिक दबाव, सर्दी या सामूहिक भय का नतीजा बताते हैं।

आपको बता दें कि घबराए छात्रों ने बताया कि जब वे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि लंबे नाखूनों वाली एक महिला उनकी गर्दन दबा रही है। कुछ बच्चों ने बताया कि उन्हें भूत जैसी परछाई दिखाई दी, जिसके बाद कुछ छात्र गर्दन दबाकर अजीब हरकतें करने लगे। घटना को लेकर ग्रामीणों की भी अलग-अलग राय है। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि यह स्कूल में बुरी शक्ति का असर है, जबकि कुछ ग्रामीण इसे कल्पना बता रहे हैं। हालांकि घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम एके उपाध्याय लेखपाल के साथ स्कूल पहुंचे और बच्चों से बात की। पुलिस, प्रशासन और डॉक्टर घटना की अपनी अलग-अलग जांच कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News