Bareilly News: मतगणना कार्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
Bareilly News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा किसी भी प्रकार के संशय को दूर करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
Bareilly News: जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। जहाँ प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा उपस्थित/ अनुपस्थित कार्मिकों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो कार्मिक प्रथम पाली में उपस्थित नहीं हो पाए हैं वह द्वितीय पाली में उपस्थित रहकर गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। यह भी निर्देश दिए गए की कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल पर खाना, पानी तथा मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे, खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था मतगणना स्थल पर कराई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा किसी भी प्रकार के संशय को दूर करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिए की मतगणना हाल में आप लोगों के खाने, पीने के पानी, ओआरएस की पूर्ण व्यवस्था प्रशासन ने की है।
आपको बता दें, कि चार जून को बरेली और आंवला लोकसभा की मतगणना होनी है जिसको लेकर राजकीय इंटर कॉलेज मे मतगणना कर्मचारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार राजकीय विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन की तरफ से खाना पीने के लिए पानी और ओआरएस की व्यवस्था की गई है कोई भी कर्मचारी मतगणना स्थल पर मोबाइल लेकर नहीं जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।