Train Running Status: कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, राजधानी समेत ये ट्रेनें चल रही घंटों लेट

Bareilly News: शनिवार को सुबह लखनऊ की तरफ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटा लेट चल रही थी। वहीं त्रिवेणी एक्सप्रेस के निरस्त होने की सूचना पर लखनऊ की तरफ जाने वाली यात्रियों को रेलवे जंक्शन पर काफी समय बिताना पड़ा।

Report :  Sunny Goswami
Update:2023-12-16 22:14 IST

 Bareilly News (Pic:Social Media)

Bareilly News: जनपद में सर्दियों का असर अब ट्रेनों पर दिखने लगा है, जिसके चलते अप डाउन दोनों दिशाओ मे चलने वाली ट्रेन कई घंटे लेट चल रही है। कुछ ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विजिबिलिटी कम होने व कोहरे का असर सड़क यातायात के साथ रेलवे यातायात पर भी पड़ा है। आलम यह है कि ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से 6 से 8 घंटे तक लेट चल रही है। वहीं लखनऊ दिशा की ओर जाने वाली टनकपुर शक्ति नगर एक्सप्रेस की अचानक निरस्त हो जाने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

शनिवार को सुबह लखनऊ की तरफ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटा लेट चल रही थी। वहीं त्रिवेणी एक्सप्रेस के निरस्त होने की सूचना पर लखनऊ की तरफ जाने वाली यात्रियों को रेलवे जंक्शन पर काफी समय बिताना पड़ा। इस दौरान जिन यात्रियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे थे उनको जंक्शन पर खड़ी सियालदह एक्सप्रेस पर चढ़ने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लखनऊ की रहने वाली माधुरी ने बताया कि वह रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आई थी, अब वापस जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं। ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने के कारण बोगी मे चढ़ने में काफी दिक्कत आ रही है इसलिए वह रात को बस से लखनऊ अपने घर जाएंगी

बता दे सर्दी बढ़ते ही लगभग सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है, जिससे जंक्शन पर यात्रियों की संख्या मे इजाफा देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जिनके साथ छोटे छोटे बच्चे सफऱ कर रहें है, ट्रेन लेट होने के कारण जनरल बोगी सहित स्लीपर बोगी मे यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

Tags:    

Similar News