Bareilly: मिलजुलकर मनाये त्यौहार, हुड़दंगियों पर होगी कार्यवाही- एसपी साउथ
Bareilly News: एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि आने वाले त्योहारों को लेकर मीरगंज थाने मे पीस कमेटी की बैठक की गयी है जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरू शामिल हुए।
Bareilly News: जनपद में एसपी साउथ मानुष पारीक ने गुरुवार को मीरगंज थाने में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग की। जिसमे कस्बे से लेकर देहात के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पीस कमेटी की बैठक के बाद एसपी साउथ ने एसडीएम के साथ कस्बे में फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम, क़स्बा प्रभारी विजयपाल सिंह सहित बड़ी संख्या मे पुलिस फ़ोर्स शामिल हुई।
शांति पूर्वक मनाये त्योहार - एसपी
एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि आने वाले त्योहारों को लेकर मीरगंज थाने मे पीस कमेटी की बैठक की गयी है जिसमे सभी धर्मो के धर्मगुरुओ से लेकर गांव के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी लोगों को बोला गया है कि आने दिनों मे ईद, रामनवमी सहित विभिन्न त्योहारों को शांति पूर्वक मनाये। सभी लोग अपने-अपने त्योहारों को मिलकर मनाये। अगर त्योहारों पर किसी ने खुरापात करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
परेशानी हो तो पुलिस से करें शिकायत
एसपी साउथ ने कहा कि उनके द्वारा साउथ के सभी सर्किल का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस फ़ोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वो पुलिस से शिकायत करें। उनकी परेशानी का हल किया जायेगा। पुलिस हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार है। उन्होनें कहा कि सभी लोग अपने-अपने त्यौहार को सौहार्द पूर्वक मनाएं। पुलिस की नजर लगातार सोशल मीडिया पर बनी हुई है, इसलिए कुछ ऐसी गलती न करें जिससे सामाजिक माहौल बिगड़े। गलती करने वाले उपद्रवियों से पुलिस सख्ती से निपेटेगी।