Bareilly News: छुट्टा पशुओं का आतंक, कई दुकानों का पहुंचाया नुकसान

Bareilly News: इस दौरान सांड लड़ते हुए दुकानों में जा घुसे। जिस वजह से करीब तीन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। जानवरों की आपसी लड़ाई में एक दुकान के शीशे भी टूट गए।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2024-03-20 16:38 IST

Bareilly News (Pic:Social Media) 

Bareilly News: जनपद में छुट्टा जानवरों का आतंक जारी है। जिला प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा पशु लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। इन गौवंशो की वजह से कई लोग अपनी जान भी गवा चुके है। इसके बावजूद आज भी छुट्टा पशु सड़कों पर खुलेआम घूम रहे है, जिससे लोगों की जीना मुश्किल हो गया हैं।

लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड

ऐसा ही कुछ बीती दिन को बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में वनखंडीनाथ मंदिर के पास देखने को मिला। जहां दो सांड अचानक भिड़ गए, जिससे अफरा तफरी मच गई। इस दौरान सांड लड़ते हुए कई दुकानों में जा घुसे। जिस वजह से करीब तीन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। जानवरों की आपसी लड़ाई में एक दुकान के शीशे भी टूट गए। हांलाकि स्थानीय लोगों ने सांड को भगाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों जानवर अपने धुन में लड़ते रहे। काफी मशक्त करने के बाद किसी तरह दोनों उनको भगाया जा सका। वहीं लोगों सांडों के बीच रोड पर लड़ाई का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सांड हमले में गई थी बुजुर्ग व्यक्ति की जान

आपको बता दें, जनपद में छुट्टा पशुओं द्वारा लोगों को घायल करने का मामला पहली बार का नहीं है। 25 जनवरी 2024 को छुट्टा सांड के हमले से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई थी। शहर के सेंट्रल स्टेट कॉलोनी में आवारा सांड ने मॉर्निग वॉक पर निकले रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक को पटक-टककर मार डाला था। वहीं हिंसक हो चुका सांड उन्हें तब तक मारता रहा जब तक बुजुर्ग की मौत नहीं हो गई। मृतक व्यक्ति गन्ना मील में केन मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए थे। वह टहलते हुए घर जा रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया था।

Tags:    

Similar News