Bareilly Accident News: सड़क हादसों मे तीन लोगों की हुई मौतें, लगातार जिले में बढ़ रहे सड़क हादसे

Bareilly Accident News: हाल ही में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई है जिससे उनके परिवार में मातम पसर गया है इसमें हरदोई बरेली और शाहबाद के निवासी शामिल हैं।;

Update:2025-02-27 18:40 IST

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly Accident News: बरेली सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । हाल ही में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई है जिससे उनके परिवार में मातम पसर गया है इसमें हरदोई बरेली और शाहबाद के निवासी शामिल है जो सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए हैं ।

पहला मामला थाना शाही से सामने आया है क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी 25 वर्षीय धनपाल बरेली के धनेटा फाटक पर एक मिठाई की दुकान पर काम करता था बीती रात वो बाइक से घर लौट रहा था तभी जुनहाई गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जेब में रखे दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी । धनपाल की अचानक मौत होने पर उसकी पत्नी राधा सदमे में है जबकि परिवार में मातम छा गया है ।

वही थाना देवरनिया के गांव उदर निवासी 48 वर्षीय उमाशंकर 24 फरवरी को एक शादी समारोह से लौट रहे थे। कटरा ढल के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई उमाशंकर अविवाहित थे और खेती-बाड़ी कर अपना खर्चा करते थे उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।

हरदोई जिले के थाना शाहाबाद के गांव आगभपुर निवासी 55 वर्षीय लालाराम 10 फरवरी को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सेरामऊ के पास उनकी बाइक को एक डंपर ने टक्कर मार दी थी पुलिस ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया ।कई दिनों तक चले इलाज के बाद देर रात उनकी मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लालाराम के निधन पर उनकी पत्नी लीलावती और तीन बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

बरेली और आसपास के इलाकों में सड़क हादसों की संख्या में लगातार लापरवाही से गाड़ी चलाने ओवर स्पीडिंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन मासूम जिंदगी खत्म हो रही है ।प्रशासन और ट्रैफिक विभाग को इन हादसों को रोकने के लिए संख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह घटनाओं को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News