Bareilly News: आवारा पशुओ का आतंक, सांड के हमले से दो लोगों की मौत

Bareilly News: आवारा पशुओं के हमले में जिले में अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके है। आंवला और फतेहगंज पश्चिमी में आवारा सांडो के हमले से दो लोगो की मौत हो गई।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-02-15 20:21 IST

Bareilly News (Pic:Social Media)

Bareilly News: जिले में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जारी है। आवारा पशुओं के हमले से जिले में अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके है। आंवला और फतेहगंज पश्चिमी में आवारा सांडो के हमले से दो लोगो की मौत हो गई। अधिकारीयों के निर्देश के बाद भी हर जगह आवारा पशुओं का देखा जा सकता है। पशुओं का झुंड जो राहा चलते लोगों पर हमला करके उनकी मौत का कारण बन रहें है।

शादी से वापस अपने गांव लौट रहा मृतक

पहली घटना आंवला तहसील के मनोना गांव के रहने वाले सतेंद्र मौर्य (35) बुधवार की रात अपने रिश्तेदार की शादी से वापस अपने गांव लौट रहें थे। जैसे हीं वो गांव के पास बनी मढ़ी के पास पहुंचे तो सामने बैठे आवारा पशुओं के झुंड में से एक सांड ने उनपर हमला कर दिया। जिससे सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे घरवाले उनको इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिससे घर मे कोहराम मच गया।

अस्पताल पहुँचने से पहले हीं हो गई मौत

दूसरी घटना मीरगंज तहसील के क़स्बा फतेहगंज पश्चिमी है। औंध गांव के रहने वाले राकेश (45) पुत्र हज़ारीलाल जो फतेहगंज पश्चिमी से साइकिल पर अपने घर का सामान लेकर गांव आ रहें थे। जैसे हीं वो बाई पास के समीप पहुंचे, सामने से एक सांड ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वो साइकिल से नीचे गिर गए। सांड के हमले से वो गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले हीं उनकी मौत हो गयी। राकेश की मौत की सूचना जैसे हीं उनके परिवार वालों को हुई तो उनके घर कोहराम मच गया।

Tags:    

Similar News