Bareilly News: पुलिस की मौजूदगी में युवकों को पीटा, सैटलाइट बस अड्डे पर शराबियों का बोल बाला
Bareilly News: मामले में राजीव कुमार पटेल की तरफ से आरोपी युवक सूर्य प्रकाश सक्सेना निवासी मौर्य मंदिर गौरव शर्मा अमन आशीष और कुछ अज्ञात के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Bareilly News: जनपद में सैटेलाइट चौराहे पर बीती रात पुलिस की मौजूदगी में शराब पी रहें युवको ने कुछ युवकों को लाठी डंडों व लोहे की सरियों से पीट कर घायल कर दिया जिसमें देर रात पीड़ित पक्ष की तरफ से चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करायी गई है। दरअसल, थाना बिथरी चैनपुर के निवासी राजीव कुमार पटेल पुत्र कन्हैया लाल अपने दोस्त अभय पटेल और पुष्पेंद्र सैटेलाइट चौराहे से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान चौकी से चंद कदमों से दूर पर ही अभय पटेल पेशाब करने चला गया। जब वह वापस लौटकर आ रहा था तो उसे वहां शराब पी रहे युवकों ने रोका और उसको गालियां देना शुरू कर दी।
बेखौफ दबंग करते रहे पिटाई
जब राजीव कुमार पटेल ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने पुलिस के सामने ही उन लोगों को पीटना शुरू कर दिया। यहीं नहीं लाठी डंडो के साथ लोहे की सरिया से हमला कर दिया। आरोपी उन लोगों को पुलिस के सामने पीटते रहें। पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन दबंग बेखौफ़ राजीव पर उसके दोस्त की पिटाई करते रहे और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए।
शाम होते ही अराजक तत्वों को लग जाता है हुजूम
इस मामले में राजीव कुमार पटेल की तरफ से आरोपी युवक सूर्य प्रकाश सक्सेना निवासी मौर्य मंदिर गौरव शर्मा अमन आशीष और कुछ अज्ञात के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें सैटलाइट बस अड्डे के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से शराबियों से घिरा रहता है। अगर कोई कुछ कहता है तो शराब पीने वाले लोग उसकी पिटाई कर देते हैं। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, जिस कारण यहां अराजक तत्व का बोलबाला रहता है। शाम होते ही सैटलाइट बस अड्डे का माहौल बदल जाता है।