BBAU में आयोजित कार्यक्रम में बोले CM-विज्ञान को समाजहित से जोड़ना होगा
राजधानी के BBAU (बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी) में प्रथम उत्तर भारतीय विज्ञान कांग्रेस एनआईएससी 2018 का आगाज हो। बुधवार 10 जनवरी को शुरू हुए इस कार्यक्रम में सीएम योगी समेत कई बड़े प्रोफ़ेसर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाब साहेब को याद करते हुए देश के विकास में उनकी भूमिका का बखान किया। साथ ही अपनी स
लखनऊ: राजधानी के BBAU (बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी) में प्रथम उत्तर भारतीय विज्ञान कांग्रेस एनआईएससी 2018 का आगाज हो। बुधवार 10 जनवरी को शुरू हुए इस कार्यक्रम में सीएम योगी समेत कई बड़े प्रोफ़ेसर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विज्ञान को समाज की मुख्य धारा में लाना होगा। इसको समाजहित से जोड़ने का काम शुरू करना होगा। ये बहुत आवश्यक है।
इस दौरान उन्होंने बाब साहेब को याद करते हुए देश के विकास में उनकी भूमिका का बखान किया। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं।
विज्ञान को समाजहित से जोड़ना होगा- योगी
- कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि विज्ञान को समाजहित से जोड़ने का काम शुरू करना होगा।
- क्या साइंस कोंग्रेस ऐसा करेगी कि गोबर गैस प्लांट से एक परिवार को 2 सिलेंडर रिफिल करके दे दें। गोबर गैस के मीथेन गैस से यह मुद्रा बचाई जा सकेगी।
- 5 लाख करोड़ हम एलपीजी के लिए विदेशी कंपनियों को देते है।
गिनवाईं बीजेपी सरकार की उपलब्धियां:
- सीएम योगी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि हमने 30 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत यूपी में 70 लाख लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिलवाया।
- हमारी सरकार ने जब समाज को तकनीकी से जोड़ा तो 33 लाख ऐसे वंचित परिवार मिले जिन्हें पात्र होते हुए राशन कार्ड नही मिला था।
- हमने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने और स्वाइप मशिन से जोड़ने का काम किया जो लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है।
बाबा साहेब का योगदान अतुलनीय- योगी
- सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब ने देश के वंचित समुदाय के लिए जो किया वह अतुलनीय है।
- उन्होंने हमेशा देश के कोटि कोटि वंचितों के लिए बड़ा काम किया है। आज की आवश्यकता है कि उनके विचारों पर चर्चा हो।
- अब यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री देने का काम करते हैं जबकि इन्हें समाज के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिये।
- अगर यूनिवर्सिटी, इंटर कालेज और स्कूलों के साइन्स लैब को मृदा परीक्षण से जोड़ा जाए तो किसान और विश्विद्यालय का भला होगा। लेकिन कोई रुचि नही लेना चाहता, कार्य नही करना चाहता।
- सीएम ने कहा कि साशन की योजनाएं जमीन पर इसलिये फलीभूत नहीं होती क्योंकि हम विश्वविद्यालय और छात्रों को उनसे जोड़ नही पाते।
विज्ञान को गांव गांव ले जाने के उद्देश्य से यह आयोजन- प्रोफेसर आर सी सोबती
- यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आर सी सोबती ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य मकसद है विज्ञान को गांव गांव तक ले जाना।
- उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में साइन्स अकादमी बनाने का काम होगा।
BBAU के कुलपति ने बोटेनिकल गार्डेन के लिए सीएम से 1 करोड़ रुपये की मांग की है। कुलपति का कहना है कि सीएम योगी देते हैं इसीलिए उनसे मांगते हैं। कुलपति ने इंडियन ग्लोबल थिंकर नामक किताब सीएम योगी को दी।