विरोध पड़ा महंगा: बियर शॉप मालिक ने बुजुर्ग महिला को मारी बोतल, 2 घंटे तक थाने में तड़पती रही

कानपुर के गोविंदनगर नगर थाना क्षेत्र में विद्यार्थी मार्केट स्थित बियर शॉप को बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

Update:2017-04-08 16:39 IST

 

कानपुर: शराबबंदी पर लगातार हंगामा चल रहा है। महिलाएं लगातार शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। जिसके चलते शनिवार (अप्रैल) को कानपुर के गोविंदनगर नगर थाना क्षेत्र में विद्यार्थी मार्केट स्थित बियर शॉप को बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया, लेकिन वहां पर बियर शॉप के मालिक ने महिलाओं को ही अपना निशाना बना लिया और बियर की बोतल से हमला किया। जिसमें एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंची पुलिस सभी महिलाओं के साथ घायल महिला को भी थाने ले गई। घायल महिला घंटो थाने में तड़पती रही लेकिन पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजना उचित नहीं समझा और थाने में ही घंटों बैठाए रखा। वहीं जब घायल बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ी और थाने में बेहोश हो गई तब जाकर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें .... हाथरस: शराब के ठेके के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं, चप्पल और डंडों से शराबी को भी धुना

क्या है मामला ?

-दरअसल कानपुर के गोविंदनगर नगर थाना क्षेत्र में विद्यार्थी मार्केट में रहने वाली मंजू राय के मकान में बियर शॉप किराए पर है।

-मंजू राय ने बताया कि अनिल यादव ने पांच साल पहले साड़ी की दुकान खोलने के लिए शॉप किराए पर ली थी।

-जिसके बाद अनिल यादव ने वहां बियर शॉप खोल दी।

-जब मंजू राय ने इसका विरोध किया तो मामला कोर्ट जा पहुंचा।

-उन्होंने बताया कि यहां आने वाले लोग अक्सर महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं।

यह भी पढ़ें .... बिना शराब के होटलों में पसरा सन्नाटा, व्यवसायियों के लिए बढ़ी मुश्किलें

बियर शॉप मालिक ने की महिलाओं से मारपीट

-क्षेत्रीय महिलाएं मंजू राय, रूपा राय, रिंकी मजूमदार, अनीता राय जब शनिवार (08 अप्रैल) को विरोध करने पहुंची।

-महिलाएं दुकान में तोड़-फोड़ करने लगीं।

-तभी वहां पर मौजूद बियर शॉप के मालिक अनिल यादव ने महिलाओं के साथ मारपीट कर दी।

-जिसमें कानन चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गईं।

इंस्पेक्टर साहब को नहीं दिखीं महिला की चोट

-सूचना पाकर गोविंदनगर इंस्पेक्टर राजर्वधन गौर मौके पर पहुंचे और सारी महिलाओं को थाने ले आए।

-इंस्पेक्टर साहब को घायल महिला की चोट तक नहीं दिखी और महिला को घंटो थाने में ही तड़पता छोड़ दिया।

-जब घायल महिला बेहोश होने लगी और साथ की महिलाओं ने विरोध किया तब जाकर इंस्पेक्टर साहब ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें .... महिलाओं ने ही नहीं नौनिहालों ने भी तोड़ी शराब की बोतलें, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

क्या कहना है पुलिस का ?

-सीओ गोविंदनगर ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मामला मकान मालिक और किराएदारी का है।

-बियर शॉप किराए पर है और उनका विवाद चल रहा है।

-पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

 

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News