लखनऊ के होटल हेरिटेज में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर
राजधानी के चारबाग अंतर्गत एपीसेन रोड पर स्थित होटल हेरिटेज में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे होटल को अपने कब्जे में ले लिया। चारों तरफ धुंआ उठता देख लोग इधर- उधर भागने लगे।
लखनऊ: राजधानी के चारबाग अंतर्गत एपीसेन रोड पर स्थित होटल हेरिटेज में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे होटल को अपने कब्जे में ले लिया। चारों तरफ धुंआ उठता देख लोग इधर उधर भागने लगे।
किसी ने फोन से दमकल को सूचना दी। उसके कुछ देर बाद ही दमकल की 6 से 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फौरन आग बुझाने का काम शुरू हो गया। ये हादसा कैसे हुआ, कितने का नुकसान हुआ है? इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है।
इस मामले में बात करने पर एसओ नाका द्वारा अवगत कराया गया कि आम जनमानस को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी लोग सुरक्षित हैं, आग की वजह शार्ट सर्किट है।
उसी के कारण होटल के कमरे के बगल में बांस और घास के होने की वजह से आग फैल गई थी। सूचना मिलने के फौरन बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ें...लखनऊ: सीएम योगी ने बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ की बैठक, देखें तस्वीरें