जहाज चेकिंग के दौरान मिला एक करोड़ 89 लाख रुपए का सोना
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिला सोने से भरा बिस्किट का डिब्बा।
लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करों द्वारा बिना सीमा शुल्क अदा किए तस्करी कर सोना लगातार लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे विमान संख्या आईएक्स 0194 की रमेजिंग के दौरान विमान के अंदर एक डिब्बा सोने से भरा बिस्किट बरामद हुआ। बरामद सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत एक करोड़ अठासी लाख निन्यानवे हजार बताई जा रही है।
बता दें कि कस्टम विभाग के उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से लखनऊ पहुंचे एक विमान की रमेजिंग के दौरान विमान के अंदर एक डिब्बा बरामद किया गया। जिसे खोलकर देखने पर उसमें 33 सोने के बिस्किट बरामद हुए। जिन का वजन 3 किलो 84 ग्राम है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत ₹1,88,99,179 बताई जा रही है। बरामद सोने को जप्त कर लिया गया है।
कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल सोने को बरामद कर लिया गया है और अभी किसी यात्री की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्कर दुबई से सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता की वजह से सोने को बाहर नहीं ले जा सका ।और उसे जहाज में ही छोड़कर फरार हो गया।
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
आपको बता दें कि हाल ही में 12 व 13 अप्रैल को 2 यात्रियों द्वारा एक करोड़ 39 लाख रुपए का सोना अंडरवियर में छुपाकर लाये जाने का मामला प्रकाश में आया था। इन दोनों तस्करों को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया था। इन दिनों लगातार सोने के तस्कर पकड़े जा रहे हैं। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कस्टम विभान आए दिन तस्करों की खुलासा कर रहे हैं। फिलहाल अभी फरार तस्कर की तलाश जारी है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।